sb.scorecardresearch

Published 19:18 IST, July 25th 2024

Bihar News: MLC सुनील कुमार को नीतीश की मिमिक्री करना पड़ा भारी, जा सकती है सदस्ता,जानिए पूरा मामला

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के मामले में अचार समिति ने जांच रिपोर्ट तैयार की है। राजद के MLC सुनील कुमार सिंह की सदस्यता जा सकती है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Sunil Kumar Singh
MLC सुनील कुमार को नीतीश की मिमिक्री करना पड़ा भारी | Image: X

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की मिमिक्री करना RJD MLC सुनील कुमार सिंह को भारी पड़ सकता है। उनकी विधान परिषद सदस्यता खतरे में आ गई है। इस मामले में बिहार विधान परिषद की आचार समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी और उसके बाद निर्णय प्रभावी होगा। MLC सुनील कुमार ने पिछले सत्र में मिमिक्री करते हुए नीतीश कुमार का मजाक बनाया था।

MLC कारी सोहैब भी इसमें शामिल थे। यह मामला RJD के दोनों सदस्यों के खिलाफ विधान परिषद की आचार समिति के पास भेजा गया था। जिसकी जांच में सुनील कुमार सिंह दोषी पाए गए हैं। आचार समिति के पास यह मामला जाने के बाद MLC कारी सोहैब ने अपनी गलती मान ली थी। लेकिन सुनील सिंह ने गलती मानने से साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद उनके खिलाफ अचार समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार की है।

नीतीश कुमार को बताया षड्यंत्रकारी

RJD MLC सुनील कुमार सिंह ने आज फिर सीएम नीतिश कुमार पर हमला बोला है। सुनील कुमार ने नीतीश कुमार को षड्यंत्रकारी बताया। जब उनसे आचार समिति की रिपोर्ट पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मैं इस विषय पर अभी कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन षड्यंत्रकारियों द्वारा एक महीने से इस पर मेहनत की जा रही थी। गरीबों की आवाज सदन में नहीं उठे, किसानों की आवाज ना उठे, अल्पसंख्यकों की आवाज को सदन में ना उठाया जाए इसलिए ये षड़यंत्र किया गया है। सुनील कुमार ने नीतीश कुमार को बड़ा प्रतिशोधी बताया है।

बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा

बिहार विधानसभा में गुरुवार तो उस समय जबरदस्त हंगामा देखने को मिला जब विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ सरकार में अविश्वास व्यक्त करते हुए सदन के बीचों-बीच समानांतर कार्यवाही संचालित करने का प्रयास किया। एक दिन पहले सदन के भीतर महिला विधायकों के प्रति मुख्यमंत्री के अपमानजनक शब्द और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की कथित विफलताओं को उजागर करने के लिए विधानसभा तक मार्च निकाल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को विपक्षी महिला विधायक काली पट्टी बांधे हुई थीं।

ये भी पढ़ें: लखनऊ कमलेश तिवारी हत्याकांड में SC का बड़ा फैसला, आरोपी आसिम को दी जमानत

Updated 19:18 IST, July 25th 2024