Published 13:06 IST, July 26th 2024
कौन हैं दिलीप जायसवाल, जिन्हें BJP ने बिहार की कमान सौंपी; समझिए चुनावों से पहले पूरा समीकरण
Dilip Jaiswal: दिलीप जायसवाल बिहार सरकार में मंत्री हैं। वो बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं। अभी बीजेपी ने राज्य इकाई की कमान सौंपी है।
Bihar BJP Chief Dilip Kumar Jaiswal: बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक तौर पर बड़ा बदलाव कर दिया है। पार्टी ने बिहार इकाई के प्रमुख को बदल दिया है। बिहार के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को राज्य इकाई की कमान सौंपी गई है। दिलीप जायसवाल को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की जगह दी गई है। सम्राट चौधरी पिछले साल मार्च से बीजेपी की बिहार इकाई का नेतृत्व कर रहे थे। खैर, फिलहाल बिहार में अभी विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है। ऐसे में दिलीप जायसवाल के लिए ये बड़ा मौका है और इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि उनके सामने कई चुनौतियां भी होंगी।
दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय ने गुरुवार शाम को एक पत्र जारी किया, जिसमें लिखा था- विधान परिषद सदस्य जायसवाल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है और उनकी नियुक्ति 'तत्काल प्रभाव से' लागू हो गई है।
बिहार सरकार में मंत्री हैं दिलीप जायसवाल
फिलहाल दिलीप जायसवाल बिहार सरकार में मंत्री हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में वो वर्तमान में राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वो बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं। दिलीप जायसवाल बिहार के खगड़िया जिले से आते हैं और वैश्य समुदाय के एक मजबूत नेता हैं। वो लगातार 20 सालों तक पार्टी के राज्य कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। वो सिक्किम बीजेपी के प्रभारी हैं और किशनगंज में माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक भी हैं।
जायसवाल के सहारे वैश्य वोटबैंक को साधेगी BJP!
जातीय समीकरणों को अगर समझा जाए तो सम्राट चौधरी, संजय जायसवाल और नित्यानंद राय के बाद ये चौथी बार है जब बीजेपी ने पिछड़े नेता को राज्य की कमान सौंपी है। जायसवाल, वैश्य समुदाय के एक मजबूत नेता हैं, जो जाति-आधारित सर्वेक्षण के अनुसार बिहार में सबसे बड़ा समूह है और जिसकी आबादी 27 प्रतिशत से अधिक है। फिलहाल दिलीप जायसवाल की नियुक्ति को आगामी विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में 'वैश्य' वोटबैंक को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा सकता है।
Updated 13:07 IST, July 26th 2024