sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:00 IST, January 30th 2024

लालू को मुश्किल में देख जब मंदिर पहुंची मीसा , लोगों ने तेजस्वी से पूछा- 'अस्पताल जाओगे या...'

मीसा भारती को मंदिर में देखकर लोगों को तेजस्वी यादव का वो बयान आ गया जब उन्होंने कहा था कि जब बीमार पड़ोगे तो अस्पताल जाओगे या मंदिर।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव | Image: File Photo/Facebook

Land For Job Scam: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर ED ने शिकंजा कस लिया है। सोमवार को कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में उनसे दिनभर पूछताछ की गई। पिता को मुश्किलों में देख बेटी मीसा भारती भगवान के द्वार पहुंची। उन्होंने ED से परिवार की सलामती के लिए शक्तिधाम में पूजा-अर्चना की।

मीसा भारती को मंदिर में देखकर लोगों को तेजस्वी यादव का वो बयान आ गया जब उन्होंने कहा था कि जब बीमार पड़ोगे तो अस्पताल जाओगे या मंदिर। अब सोशल मीडिया के जरिए लोग RJD नेता पर निशाना साध रहे हैं।

मिसा गईं मंदिर तो लोगों ने तेजस्वी को घेरा

दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक विवादित बयान दिया। उन्होंने इस समारोह में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया और साथ ही केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब आप बीमार होंगे तो अस्पताल जाओगे मंदिर नहीं। अब जब उनका परिवार ED के शिकंजे में है और मीसा भारती उनकी सलामती के लिए मंदिर पहुंची तो लोगों ने तेजस्वी को वही बयान याद दिलाकर घेर लिया।

बिहार में हो गया तख्तापलट

रविवार, 28 जनवरी बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव लाया। नीतीश कुमार ने एक बार फिर पलटी मारी और महागठबंधन का साथ छोड़कर NDA के पास चले गए। इसके साथ ही तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम के पद से हाथ धोना पड़ा। बिहार में अब NDA की सरकार है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। रविवार को दोपहर में नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद शाम में उन्होंने NDA के साथ मिलकर नई सरकार बनाई और शपथ ग्रहण लिया। सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित 8 नेताओं ने भी शपथ ग्रहण ली।

‘गिरगिट तो यूं ही बदनाम…’

बिहार में सरकार बदलने के बाद तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि गिरगिट तो यूं ही बदनाम है, रंग बदलने की रफ्तार से तो पलटिस कुमार को भी ''गिरगिट रत्न'' से सम्मानित करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: क्या 7 दिन में लागू होगा CAA? किन लोगों पर पड़ेगा असर... इससे जुड़े हर सवाल का यहां जानिए जवाब


 

अपडेटेड 08:26 IST, January 30th 2024