पब्लिश्ड 15:10 IST, January 14th 2025
खरमास के बाद बिहार में होगी सियासी उथल पुथल? लालू की बेटी मीसा भारती का जवाब- राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं, इशारा किधर
CM नीतीश कुमार के RJD में वापसी के सवाल पर लालू यादव की सांसद बेटी मीसा भारती ने इशारों-इशारों में ऐसा बयान दिया कि राजनीति सरगमी बढ़ना तय है।
Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया है। सबकी नजरें इस पर टिकी है कि क्या नीतीश इस साल मकर संक्रांति भोज में शामिल होंगे या नहीं। इधर,राजनीतिक गलियारों में भी नीतीश कुमार को लेकर कई तरह के कयास लगने लगे हैं। इस बीच RJD सुप्रीमो लालू यादव की सांसद बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने एक बार फिर 'नीतीश चाचा' को लेकर ऐसा बयान दिया की बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ना तय है।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगने लगे हैं। एक बार फिर ये चर्चा जोरों पर है कि क्या नीतीश चुनाव से पहले फिर पाला बदलेंगे? RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार की ओर से नीतीश को लेकर बयानबाजी जारी है। RJD सांसद मीसा भारती ने नीतीश के महागठबंधन में वापसी के सवाल पर कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है।
राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं-मीसा भारती
RJD सांसद मीसा भारती ने राजधानी पटना मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की चर्चाएं (बिहार में राजनीतिक बदलाव) कुछ समय से चल रही हैं क्योंकि पहले भी मकर संक्रांति के बाद बदलाव हुए हैं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। मगर राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आज से ही शुभ काम शुरू हो जाते हैं। हम ईश्वर से यही कामना करते हैं कि 2025 में बिहार की तरक्की हो, बेरोजगारी दूर हो, बिहार में फैक्ट्रियां लगे।
खरमास के बाद होता है शुभ काम-मीसा भारती
मीसी ने आगे कहा कि हम हिन्दू है और हिंदुओं में खरमास पर शुभ काम नहीं होता है। मगर 14 जनवरी को खरमास खत्म खत्म हो जाएगा और सब कुछ शुभ शुरू हो जायेगा। वहीं, नीतीश की प्रगति यात्रा पर मीसा ने कहा कि नीतीश जी यात्रा पर निकले है देखते है क्या निकल कर आता है। जब पत्रकारों ने मीसा से ये सवाल किया कि क्या नीतीश राबड़ी आवास पर दही - चूड़ा भोज पर आएंगे। इसके जबाव में उन्होंने कहा, अच्छा है वो आए। वो आते हैं तो उनका स्वागत है। हम तो कहेंगे मोदी - अमित शाह जी भी आये।
लालू के ऑफर को नीतीश ने ठुकराया
बता दें कि बीते दिनों नए साल पर लालू यादव ने नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए कहा कि 'उनके लिए दरवाजे खुले हुए हैं। नीतीश कुमार को भी खोलकर रखने चाहिए। वह साथ आएंगे तो उन्हें ले लेंगे। नीतीश कुमार को शोभा नहीं देता है... भाग जाते हैं। फिर आएंगे तो रख लेंगे। माफ कर देंगे। माफ करना ही हमारा फर्ज है। उनके इस बयान पर बिहार सियासी हलचत तेज हो गई थी। मगर नीतीश ने लालू के ऑफर को ठुकराते हुए कह दिया था कि दो बार गलती की थी,अब नहीं करूंगा।
यह भी पढ़ें: बिहार में चूड़ा-दही पॉलिटिक्स के जरिए होगा खेला? CM नीतीश कुमार पर टिकी निगाहें, क्या है पुराना रिकॉर्ड
अपडेटेड 15:10 IST, January 14th 2025