Published 21:15 IST, December 7th 2024
Patna: छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने के बाद बिगड़ी खान सर की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
खान सर की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।
Khan Sir Admitted in Hospital: बिहार के मशहूर टीचर खान सर से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बीते दिन ही वह छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इसके बाद अब खान सर की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पटना में शुक्रवार (6 दिसंबर) को BPSC में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन हुआ था, जिसमें खान सर भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें गिरफ्तार किए जाने की भी खबर सामने आई थी, जिसे पुलिस ने अफवाह बताया।
अस्पताल से सामने आई खान सर की तस्वीर
इस बीच अब खान सर की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत में सुधार हुआ है और वह स्थिर है।
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में खान सर को नेबुलाइजर और हाथ में ड्रिप के साथ अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, खान सर को डिहाइड्रेशन और थकान के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए थे खान सर
जान लें कि बीते दिन पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किए जाने के बाद खान सर भी छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान कथित तौर पर उन्हें पटना में विरोध स्थल से कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ हिरासत में लिया गया था और बाद में देर रात रिहा कर दिया गया था। पुलिस ने भी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन किया है।
पुलिस ने गिरफ्तारी के दावे को बताया अफवाह
पटना पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, "पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए सोशल मीडिया हैंडल 'खान ग्लोबल स्टडीज' के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह बेबुनियाद है... उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। सोशल मीडिया हैंडल से जुड़े लोग आज सुबह से ही विभिन्न पोस्ट के जरिए खान सर की रिहाई की मांग कर रहे हैं।"
पुलिस ने स्पष्ट किया कि खान सर BPSC कार्यालय के पास प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी मर्जी से पुलिस स्टेशन आए थे।
यह भी पढ़ें: Bihar: BPSC Exam को लेकर बड़ी खबर, प्रीलिम्स में नहीं लागू होगा नॉर्मलाइजेशन, आयोग का आधिकारिक बयान
Updated 21:15 IST, December 7th 2024