पब्लिश्ड 13:16 IST, January 10th 2025
ईडी ने बिहार सहकारी बैंक धोखाधड़ी मामले में राजद विधायक, अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की
ईडी ने एक सहकारी बैंक में कथित गबन से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत राजद के एक विधायक सहित अन्य के परिसरों पर छापेमारी शुरू की।
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक सहकारी बैंक में कथित गबन से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत शुक्रवार को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक विधायक सहित अन्य के परिसरों पर छापेमारी शुरू की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार, पश्चिम बंगाल (कोलकाता), उत्तर प्रदेश और दिल्ली में करीब 18 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। सूत्रों ने बताया कि जिन ठिकानों पर छापामारी की जा रही है उनमें राजद विधायक और बिहार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता से संबद्ध परिसर भी शामिल हैं। मेहता बिहार स्थित वैशाली शहरी विकास (वीएसवी) सहकारी बैंक के प्रमोटर हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस द्वारा बैंक और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ करीब 85 करोड़ रुपये के कथित गबन और धन शोधन से जुड़े इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी । मेहता बिहार की उजियारपुर सीट से विधायक हैं और लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता हैं। वे इससे पहले राज्य में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रह चुके हैं। इस मामले में उनकी या पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल फर्जी, धोखेबाज और नमक हराम...', पूर्वांचल के लोगों पर दिए बयान को लेकर फूटा गिरिराज का गुस्सा
अपडेटेड 13:22 IST, January 10th 2025