sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:17 IST, January 12th 2025

BPSC Protest: फिर से एग्जाम की मांग को लेकर पप्पू यादव का आज बिहार बंद, तेजस्वी ने नहीं खोले पत्ते; इन नेताओं का मिला साथ

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज,12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है जिसमें कई दलों ने समर्थन दिया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
pappu yadav
पप्पू यादव | Image: PTI

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज,12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है। जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर के साथ-साथ पप्पू यादव (Pappu Yadav) भी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर BPSC अभ्यर्थियों का लगातार साथ दे रहे हैं। इस कड़ी उन्होंने रविवार को बिहार बंद का आह्वान किया है, जिसमें कई दलों का उन्हें समर्थन मिला है।


पप्पू यादव ने शनिवार को राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीपीएससी परीक्षा अब सिर्फ मुद्दा नहीं है। मुद्दा है देश की परीक्षाओं का पेपर लीक होना। आज बीपीएसी, कल सिपाही भर्ती, परसों क्लर्क परीक्षा फिर मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक होना। जितने भी पेपर लीक हो रहे हैं, उससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है तो उन सब मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेंगे। आप सब भी युवाओं की हकमारी के खिलाफ आगे आएं और बिहार बंद करने में साथ निभाएं!

पप्पू यादव को मिला नई पार्टियों का समर्थन

पप्पू यादव ने यह भी बताया है कि बिहार बंद का समर्थन कई पार्टियों ने किया है। इस बंद को भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और सांसद हनुमान बेनीवाल भी समर्थन दे रहे हैं। पप्पू ने कांग्रेस और वाम पार्टियों से भी आगे आकर बंद को समर्थन देने की अपील की है। साथ ही राज्य के लोगों से भी अपील की है की युवाओं के भविष्य के लिए आगे आए और इस बंद को समर्थन दें। वहीं, RJD नेता तेजस्वी यादव ने पत्ते नहीं खोले हैं कि वो बंद को समर्थन करेंगे या नहीं।

सड़क और रेल जाम नहीं किया जाएगा

बिहार बंद के दौरान सिर्फ बाजारों को बंद किया जाएगा। सड़क और रेल जाम नहीं किया जाएगा। वहीं, जाप नेता ने बगैर नाम लिया जन सुराज के मुखिया पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बिहार में कोचिंग माफिया दलाल आंदोलन के नए सूत्रधार ने इसे खत्म करने की साजिश रची है। प्रशांत किशोर के अस्पताल में भर्तीस होने पर पप्पू यादव ने कहा कि हमने भी कोरोना में इतने दिनों लोगों की मदद की थी। कभी मुंह पर मास्क भी नहीं लगाए थे लेकिन, अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा और यह दो दिन में अस्पताल में भर्ती हो गए। 

यह भी पढ़ें: Bihar: अस्पताल में भर्ती प्रशांत किशोर को BPSC का नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब; कहा- साबित करें आरोप
 

अपडेटेड 08:17 IST, January 12th 2025