sb.scorecardresearch

Published 19:29 IST, October 27th 2024

शहाबुद्दीन के बेटे ने थामा RJD का दामन तो तेजस्वी ने BJP-RSS को बताया फिरकापरस्त, नीतीश पर कसा तंज

बिहार के सीवान से सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा अपनी मां हिना शहाब के साथ RJD का दामन थाम लिया।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Shahabuddins son Osama join RJD
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने थामा RJD का दामन | Image: PTI

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) होना है। चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई। एक जमाने में  बिहार के अपराध जगत का जाना माना नाम मोहम्मद शहाबुद्दीन और लालू यादव के परिवार के बीच एक बार फिर नजदीकियां आ गई है। रविवार को शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब अपने बेटे ओसामा शहाब के साथ RJD में शामिल हो गईं।

बिहार के सीवान से सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के RJD में आने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। रविवार को ओसामा आधिकारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान उनकी मां हिना शहाब (Hena Shahab) ने भी RJD में वापसी कर ली। लालू परिवार के साथ खटास के बाद हिना ने लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था ।

लालू यादव ने दिलाया ओसामा और हिना को पार्टी की सदस्यता

पार्टी सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू प्रसाद ने ओसामा और हिना शहाब को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान तेजस्वी यादव भी मी मौजूद रहे। तेजस्वी ने ओसामा का पार्टी में स्वगात करते हुए उनके पिता शहाबुद्दीन को राजद का संस्थापक सदस्य भी बताया।  तेजस्वी यादव ने कहा , आज RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हम लोगों की कद्दावर नेता रही हिना शहाब ने पुनः पार्टी सदस्यता ग्रहण की है उनके पुत्र ओसामा शहाब भी पार्टी में शामिल हुए हैं। कई समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। मेरा विश्वास है कि इससे सिवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी।

तेजस्वी ने BJP -RSS को बताया फिरकापरस्त

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए इशारों-इशारों में कहा कि ओसामा और हिना के RJD में आने से हम लोगों की जो धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा है इस माध्यम से इसे हम जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही नीतीश कुमार के राज में बिहार में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिनिधित्व की जाने वाली सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई में मदद मिलेगी। ऐसे फिरकापरस्त के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी। शहाबुद्दीन का परिवार हमेशा से राजद का हिस्सा था। वे अब और करीब आ गए हैं और पार्टी को और मजबूत करेंगे।

जेल की हवा खा चुके हैं ओसामा

बता दें कि ओसामा भी अपने पिता की तरह अक्सर ही विवादों में रहते हैं। इतना ही नहीं विवादों को चलते वो जेल की भी वहां खा चुके हैं। उन्हें बिहार के मोतिहारी में गोलीबारी के एक मामले में जेल हुई थी। ओसामा की राजनीति खून में ही है। दिवगंत पिता  मोहम्मद शहाबुद्दीन सीवान से RJD के सांसद रहे और उनकी मां भी RJD के टिकट पर सिवान लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि मां हिना शहाब ने 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर ली थी, जिसकी वजह से इनकी लालू परिवार से दुरियां भी बढ़ गई थी।म

मोहम्मद शहाबुद्दीन की कब हुई मौत 

बता दें कि बिहार का सबसे खूंखार गैंगस्टर से राजनेता बना शहाबुद्दीन, 2007 में एक हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने तक, अपने गढ़ सीवान में अपराजित रहा था। हत्या के मामले में दोषी ठहराये जाने के कारण उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया। शहाबुद्दीन की 2021 में दिल्ली की तिहाड़ जेल में मौत हो गई, जहां वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। बताया गया कि कोरोना की वजह से उसकी मौत हुई। इसके बाद पत्नी हिना ने कई बार राजद के टिकट पर सीवान सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।उन्होंने आखिरी बार 2019 में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था। अब बेटे ने RJD का दामन थामा है।

RJD की मुस्लिम वोटरों को साधने की तैयारी?

अब ओबामा एक फिर फिर पुराने विवादों को भूलाकर RJD का दामन थामने पर सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या वो 2025 में विधासभा चुनाव लड़ेंगे? क्या लालू ओसामा को टिकट देकर एक बार फिर मुस्लिम वोटरों को साधने की तैयारी करेंगे? इन सारी बातों की चर्चा राजनीतिक गलियारों में शुरू हो गई है। बता दें कि बिहार में इन दिनों मुस्लिम वोटरों को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। जन सूराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भी ऐलान किया है कि मुस्लिमों को हक के अनुसार मौका मिलेगा?
 

यह भी पढ़ें: वक्फ कर रहा लैंड जिहाद, अब वक्‍त सनातन बोर्ड की...बीजेपी MLA ने का ऐलान

Updated 19:29 IST, October 27th 2024