sb.scorecardresearch

Published 16:12 IST, October 27th 2024

Bihar: ईशान किशन के पिता ने किया सियासी पारी का आगाज, नीतीश की JDU का थामा दामन

क्रिकेटर इशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय ने अपनी सियासी पारी का आगाज करते हुए JDU का दामन थाम लिया।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Pranav Kumar Pandey
प्रणव कुमार पांडेय JDU में शामिल हुए | Image: ANI

बिहार में साल 2025 विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले राज्य की चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनावी माहौल के बीच राज्य की सियासत में दल बदल की राजनीति भी शुरू हो गई है। रविवार, 27 अक्टूबर को बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिली। सीवान के दिवंगत बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने अपनी मां के साथ आज RJD का दामन थाम लिया। वहीं, दूसरी ओर NDA खेने से भी एक बड़ी खबर सामने आई है।

क्रिकेटर इशान किशन के पिता रविवार, 27 अक्टूबर को JDU का दामन थामन थाम लिया है। इशान के पिता प्रणव कुमार पांडेय आज से अपनी सियासी पारी का आगाज कर दिया। वो अपने समर्थकों के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड(JDU) का दामन थामने वाले हैं। राजधानी पटना में JDU दफ्तर में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

JDU में शामिल हुए प्रणव पांडेय 

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद संजय झा ने प्रणव पांडेय को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर संजय झा ने कहा कि प्रणव पांडे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था के कारण हमारी पार्टी को चुना है। उनके आने से हमारी पार्टी को ओर मजबूती मिलेगी। खास तौर पर मगध में हमारी पकड़ मजबूत होगी। वह भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता हैं जो बिहार के बड़े क्रिकेटर हैं। 

क्या करते हैं प्रणव पांडे?

वहीं, अपनी नई पारी के आगाज पर प्रणव पांडे ने कहा कि हम पार्टी के सैनिक हैं और पार्टी के साथ काम करेंगे और पूरी निष्ठा से काम करेंगे। मेरे मन में कोई सोच नहीं है। इधर
ईशाान के पिता की सियासी एंट्री को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में राजनीति तेज हो गई है। बता दें कि प्रणव पांडेय इंडियन क्रिकेट टीम के क्रिकेटर ईशान किशन के पिता है। वो अपने पूरे परिवार के साथ राजधानी पटना में रहते हैं। वो पेशे से बिल्डिर हैं। भूमिहर ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रणव पांडेय की मां  सावित्री शर्मा का नाम भी बिहार की मशहूर डॉक्टरों में शुमार है। वो पटना की प्रसिद्ध सर्जन रह चुकी हैं।

वहीं, दूसरी और बिहार के सीवान से सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने भी अपनी मां के साथ रविवार को को ही RJD का दामन थाम लिया। वहीं, पूर्व सीएम और RJD सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौराने तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: टूटा अखिलेश के सब्र का बांध,महाराष्ट्र में INDI गठबंधन के लिए भारी टेंशन
 

Updated 16:12 IST, October 27th 2024