sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:10 IST, December 29th 2024

BPSC Protest: पटना के गांधी मैदान में अभ्यर्थियों ने तोड़ा बैरिकेड, रोकने के लिए वाटर कैनन और लाठीचार्ज

पटना के गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। आगे बढ़ रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
BPSC Protest
BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज | Image: ANI

BPSC Candidates Protest: पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं  BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। आगे बढ़ रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। BPSC अभ्यर्थी 70वीं BPSC प्रीलिम्स के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के  लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कुछ देर के लिए राजधानी पटना का गांधी मैदान रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। पुलिस और छात्र आमने-सामने हो गए।

पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा दौबारा कराने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। 29 दिसंबर, रविवार को सीएम आवास का घेराव करने के प्रदर्शनकरी छात्र गांधी मैदान में जुटे। पुलिस ने छात्रों को यहां एकजुट होने की इजाजत नहीं दी थी, बावजूद बड़ी संख्या में छात्र यहां जाम हुए। छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की ओर मार्च शुरू किया तो छात्रों को पुलिस ने रूकने को कहा। पुलिस के रोकने के बाद भी छात्र आगे बढ़ने लगे। 

 BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज 

पटना के गांधी मैदान में 70वीं BPSC प्रीलिम्स की फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे  है। BPSC अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।  छात्र गांधी मैदान से जेपी गोलंबर पहुंचे थे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोकने के लाठी चार्ज कियाष

 BPSC अभ्यर्थियों से मिले प्रशांत किशोर

प्रदर्शनकारी छात्रों का साथ देना जन सुराज के संयोजक प्रशांत कशोर (Prashant Kishor) गांधी पहुंचे थे। उन्होंने छात्रों को महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास इकट्ठा होने को कहा था, लेकिन प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी। प्रशांत किशोर यहां पहुंचकर छात्रों को संबोधित भी किए। छात्रों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, सरकार के प्रशासनिक अधिकारी यहां मौजूद थे, उन्होंने हमारे साथियों से बात की है और आश्वासन दिया है कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर चर्चा के लिए तैयार है। अगर फैसला छात्रों के पक्ष में नहीं होता है, अगर छात्रों के साथ कोई अन्याय होता है तो हम पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे।

लाठीचार्ज में कई छात्र चोटिल

बता दें कि बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने जेपी गोलंबर पर लगे बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अगले बैरिकेड पर रोक दिया गया। प्रदर्शनकारियों छात्रों ने आम गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया और रास्ता जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। छात्रों में हुए लाठीचार्ज में  कई छात्रों को काफी चोटें आईं हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर वाटर कैनन भी छोड़ा गया। 

यह भी पढ़ें:नए साल के जश्न पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का फतवा; बताया शरीयत के खिलाफ
 

Updated 21:04 IST, December 29th 2024