sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:48 IST, January 6th 2025

'हाइजैक CM मानिसक रूप से हैं बीमार और...', लालू के ऑफर को नीतीश ने ठुकराया तो भड़के तेजस्वी यादव

नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को मानसिक रूप से बीमार बताया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Nitish Kumar- Tejashwi Yadav
Nitish Kumar- Tejashwi Yadav | Image: ANI

Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: बिहार के पूर्व सीएम और RJD सुप्रीमो लालू यादव ने नए साल के मौके पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को वापस RJD के साथ आने का ऑफर दिया था। इसके बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगने लगे थे। बिहार से दिल्ली तक यह चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या नीतीश बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election)  से पहले फिर पलटी तो नहीं मारेंगे। मगर CM नीतीश ने खुद बयान जारी कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया। अब लालू के ऑफर को नीतीश ने ठुकराया दिया तो तेजस्वी यादव भड़क उठे।

RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार की ओर से नीतीश कुमार को लेकर बयानबाजी जारी है। मगर इनके बयानों से ये भी साफ झलकता है कि नीतीश को लेकर RJD में विरोधाभास है। जहां नीतीश के स्वागत के लिए लालू बांहे खोलकर तैयार हैं तो बेटा तेजस्वी बार-बार कह रहे हैं कि उनके लिए सारे दरवाजे बंद हो गए हैं। वैसे नीतीश कुमार ने भी अपने पुराने साथी लालू के ऑफर को ठुकरा दिया है। लालू यादव के ऑफर ठुकराते हुए सीएम नीतीश ने RJD पर जमकर निशाना भी साधा था, जिसे लेकर तेजस्वी यादव भड़क उठे और नीतीश को मानिसक रूप से बीमार बता दिया।

नीतीश पर भड़के तेजस्वी ने लगाया गंभीर आरोप

नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट लिखा है, 𝟐𝟎𝟎𝟓 से पहले किसी के पास चेहरा था? 𝟐𝟎𝟎𝟓 के बाद सब बढ़िया चेहरा तो हम ना लगवाए है जी। पहले कोई बोलती थी? उ तो हम ना सिखाए है जी! 𝟐𝟎𝟎𝟓 से पहले सृष्टि थी? उ तो हम पैदा किए है जी! जरा एक-एक बात याद रखना, क्या पता इ मोबाइलवा सारी दुनिया ना खत्म कर दें? महीनों बाद किचन कैबिनेट के अधिकारियों ने बोलना सिखाया, इतना रटाया फिर भी वही बोला जो बोलना था।

नीतीश ने मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं-तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने आगे लिखा, किस प्रदेश में ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके व्यक्तव्य के दौरान उनके जूनियर मंत्री की भी समानांतर कमेंट्री और ध्यान भटकाने के लिए बनावटी हंसी-ठहाका चलता रहता है? अब तो मंत्रियों और अधिकारियों को 𝐂𝐌 पर भरोसा भी नहीं कि पता नहीं वो कब क्यों कहाँ और कैसे क्या बोल दें?

प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कैसे चार लोग 𝐂𝐌 को चला रहे है। अगर कोई इंसान अस्वस्थ है (मानसिक और शारीरिक) तथा उस अस्वस्थता का फायदा 𝟒 व्यक्तियों को एवं नुकसान पूरे राज्य का है तो इसका ख़ामियाज़ा 𝟏𝟒 करोड़ प्रदेशवासियों को नहीं भुगतना चाहिए।

लालू के ऑफर नीतीश ने क्या कहा?

बता दें कि RJD में जानें के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा था कि RJD में लोगों ने कुछ काम नहीं किया है। मैं 2 बार गलती से उनके साथ चला गया। अब मैं पुराने साथियों के साथ वापस आ गया हूं। पहले शाम 6 बजे के बाद कोई नहीं निकलता था। हमने हर जाति धर्म के लिए काम किया है।

महिलाओं की सीएम नीतीश ने की तारीफ

मीडिया से बातचीत के दौरान महिलाओं की तारीफ करते हुए सीएम नीतीश ने कहा, "पहले महिलाओं की ये स्थिति थी? जीविका नाम दिया, हमने जीविका दीदी कहना शुरू किया। कितना बढ़िया बोलती हैं। जब हमने जीविका दिया, तो केंद्र ने पूरे देश में उसे आजीविका किया। हम हर बार जब भी घूमते हैं, तो जीविका दीदीयों का हालचाल जानते हैं। इन्हें किसी चीज की जरूरत है, तो मदद कीजिए। हमने शुरू से इन्हें आगे बढ़ाया।"

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की तारीफ में लालू यादव की बेटी ने पढ़े कसीदे, जानें क्या कहा

अपडेटेड 08:48 IST, January 6th 2025