Published 14:45 IST, November 13th 2024
Bihar: PM मोदी के मंच पर एक-दूसरे के नजदीक बैठे नीतीश और चिराग, मगर दोनों के बीच बनी रही खामोशी
पीएम मोदी जब विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे थे उस वक्त सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान कुर्सी पर बैठे रहे लेकिन दोनों के बीच खामोशी बनी रही।
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 13 नवंबर को बिहार के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने कई परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें दरभंगा एम्स भी शामिल है। बिहार को बड़ी सौगात मिलने से मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान समेत तमाम नेता गदगद नजर आए। इस दौरान यहां एक दृश्य दिखा जिसमें अगल-बगल बैठे नीतीश-चिराग एक-दूसरे से दूरी बनाते दिखे।
पीएम मोदी बिहार के दरभंगा में जब विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे थे उस वक्त बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान अगल-बगल नजर आए। इस दौरान दोनों में किसी तरह की बातचीत होती नहीं दिखाई दी।
अगल-बगल बैठे लेकिन छाई रही खामोशी
वीडियो में यह भी देखा गया कि मंच पर पीएम मोदी बैठे हुए हैं। उनके बगल में नीतीश कुमार और फिर चिराग पासवान कुर्सी पर बैठे हैं। इस दौरान एक-दूसरे के नजदीक बैठे नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच खामोशी बनी रही।
बिहार को मिली कई परियोजनाओं की सौगात
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी और राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में बहुत विकास हो रहा है और राजग सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
नीतीश कुमार ने बिहार में जंगल राज खत्म किया- PM
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में बाढ़ रोकने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार 11,000 करोड़ रुपये की परियोजना चला रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले की सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई और उन्होंने जनता से झूठे वादे किए थे, लेकिन नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद राज्य के हालात में सुधार हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाए और उन्होंने जंगल राज खत्म किया।
Updated 15:00 IST, November 13th 2024