sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 13:18 IST, December 1st 2024

बिहार के मंत्री रत्नेश सदा, साइना नेहवाल ने ‘पटना मैराथन 2024’ को हरी झंडी दिखाई

बिहार को नशा मुक्त बनाने और नशे के खिलाफ जागरुकता बढ़ाने के लिए रविवार को पटना मैराथन 2024 का आयोजन किया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Patna Marathon
Patna Marathon | Image: PTI
Advertisement

एक दिसंबर (भाषा) बिहार को नशा मुक्त बनाने और नशे के खिलाफ जागरुकता बढ़ाने के लिए रविवार को यहां ‘पटना मैराथन 2024’ में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बिहार के मद्यनिषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा ने राज्य की राजधानी पटना के गांधी मैदान में मैराथन को हरी झंडी दिखाई। पटना मैराथन 2024 का विषय ‘नशा मुक्त बिहार के लिए दौड़’ है।

राज्य सरकार के मद्यनिषेध एवं आबकारी विभाग और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया। मैराथन में बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्रों, युवा एथलीटों, अधिकारियों और यहां तक ​​कि वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया।यह मैराथन चार श्रेणी में आयोजित की गई जिसमें फुल मैराथन (42.2 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21.1 किलोमीटर), 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर दौड़ शामिल हैं।

नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार को नशा मुक्त बनाने, नशे के खिलाफ जागरुकता बढ़ाने और एक स्वस्थ समाज को बढ़ावा देने के लिए बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और बच्चे इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अप्रैल 2016 में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ने शराब की बिक्री, खरीद, सेवन और उत्पादन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसे लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला।’’

मैराथन नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए-साइना

इस अवसर पर साइना नेहवाल ने कहा, ‘‘इस तरह के आयोजन हमें बीमारियों से दूर रहने और स्वस्थ रहने में मदद करते हैं। इस तरह के मैराथन नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए... इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं, जो स्वास्थ्य और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और चिंता को दर्शाता है।’’ मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा, ‘‘इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी बिहार को नशामुक्त राज्य बनाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। लोग शराबबंदी और नशामुक्ति के समर्थन में आए हैं। 

इस मैराथन के माध्यम से पूरे देश में एक स्पष्ट संदेश गया है... और हमारे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी और नशामुक्ति पर पहल की गई है।’’ पटना मैराथन गांधी मैदान से शुरू होकर शिवपुरी फुट ओवर ब्रिज पहुंची।

यह भी पढ़ें:'AI के बाद देश को HI की जरूरत', क्या है ये,जिसकी वकालत धीरेंद्र शास्त्री

Updated 13:18 IST, December 1st 2024