sb.scorecardresearch

Published 12:59 IST, December 11th 2024

BREAKING: बिहार के बेगूसराय में फिर पी गई 'मौत की शराब', मरने वालों में एक डॉक्टर भी शामिल

बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है। मरने वालों में एक डॉक्टर और उसका कंपाउंडर बताया जा रहा है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
A person died after drinking poisonous liquor in Begusarai, Bihar
बेगूसराय में जहरीली शराब पीने मौत | Image: Representational

बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है। चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मौत के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से दो व्यक्ति की मौत हुई है। मरने वालों में एक डॉक्टर और कंपाउंडर बताया जा रहा है। 

बेगूसराय में संदिग्ध हालात में एक डॉक्टर और कंपाउंडर की मौत का मामला सामने आया है। आशंका है कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। इनमें एक की आंखों की रौशनी भी चली गई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर आनन-फानन में प्रशासन की टीम पहुंची।

शराब पीने से मौत पर सवाल

मौत की खबर लगते ही पुलिस के बीच खलबली मची हुई है। आपको बताते चले की इस शराबबंदी वाले बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर शराब पीने से दो लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। तो कहीं ना कहीं प्रशासनिक महकमा भी सवालों के घेरे में है। हालांकि प्रशासन के द्वारा अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि दोनों लोगों की मौत शराब पीने से ही हुई है।

डॉक्टर के रूप में हुई मृतक की पहचान

मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मैदा शाहपुर के रहने वाले डॉक्टर सी सी सिंह और उनके कंपाउंड हरे राम तांती के रूप में की गई है। खास बात यह है कि इसमें मृतक डॉक्टर सी सी सिंह का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया। हालांकि, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गठित एक टीम के देखरेख में हरे राम तांती का पोस्टमार्टम कराया गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर उनकी मौत किन वजह से हुई है ।

शराब का आदि था हरे राम तांती 

बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बीते समय हरे राम तांती को उनके क्लीनिक में इलाज के लिए लाया गया था उस वक्त उनके आंखों की रोशनी चली गई थी। परिजनों ने बताया कि हरे राम तांती शराब का भी सेवन किया करते थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब पीने से ही उनकी मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत की वजह क्या है ।

डॉक्टर का नहीं हुआ पोस्टमार्टम

गौरतलब है कि मृतक दोनों ही लोग स्वास्थ्य सेवा से ही जुड़े हुए थे। एक अपने निजी क्लीनिक में मेडिकल की प्रैक्टिस करते थे। इस संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि संदिग्ध में दो व्यक्ति की मौत हुई है। जिसमें एक व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराया गया है। दूसरे व्यक्ति की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस उसके परिजन से पूछताछ करने के लिए पहुंची है। उन्होंने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।

पिछले महीन में शराब पीने से हुई थी मौत

बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार शराब माफियाओं के द्वारा जहरीली शराब बनाकर बेची जा रही है । इससे पहले नवंबर में भी बेगूसराय में ही जहरीली शराब पीने एक युवक की मौत हुई थी। जिनेदपुर गांव के रहने वाले 36 वर्षीय जीवन साह ने ताड़ी खाने में शराब पी थी, जिसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सरकार के शराबबंदी कानून पर कई सवाल भी उठे थे।

यह भी पढ़ें: न्‍याय ना मिले तो नाले में बहा देना अस्थियां...AI इंजीनियर का सुसाइड नोट
 

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 13:28 IST, December 11th 2024