पब्लिश्ड 19:44 IST, September 6th 2024
Bihar: समस्तीपुर में दिल दहलाने वाली घटना, दिहाड़ी मांगा तो युवक को खंभे से बांधकर पीटा,सिर मुंडवाया
महेश के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने महेश को बेहोशी की हालत में पाया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए।
Hair and moustache shaved in Samastipur: बिहार में समस्तीपुर के मथुरापुर थाना क्षेत्र से एक अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया, नागरवस्ती गांव में हलवाई का काम करने वाले महेश कुमार को अपने ठेकेदार से मजदूरी मांगना महंगा पड़ गया। क्योंकि जब महेश ने अपने 8 हजार रुपये की मजदूरी मांगी, तो ठेकेदार ने उसे घर बुलाकर बिजली के खंभे से बांध दिया।
इसके बाद हलवाई की पिटाई की गई और उसके बाल और मूंछ मुड़वा दिए गए। महेश के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने महेश को बेहोशी की हालत में पाया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पैसे देने के बजाए हलवाई को बेरहमी से पीटा
महेश की मां ने बताया कि तीज के त्योहार के काम का आठ हजार रुपये ठेकेदार पर बकाया था। ठेकेदार ने पहले उसे घर से बुलाकर सरपंच के सामने पैसे देने का वादा किया, लेकिन बाद में उसके बजाय बेरहमी से पिटाई की।
कन्नौज में महिला को पीटा
वहीं, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भी एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसमें छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक महिला को बेरहमी से पीटा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो सामने आते ही पुलिस ने महिला के शिकायत पर महिला के पति समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
खंभे से बांधकर की पिटाई
जानकारी के मुताबिक, विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला के साथ पड़ोस में रहने वाला भतीजा राजा नाथ कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था। महिला ने जब ने इसका विरोध किया, तो पहले उसके परिजनों ने उसकी पिटाई की। फिर उसका सिर मुंडवाकर गंजा कर दिया। जब महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो उसके पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे खंभे से बांधकर पीटा। इस तरह की अमानवीय घटनाएं लगातार बढ़ रही है, जहां एक तरफ कोलकाता रेपकांड के बाद भारत भर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रोटेस्ट हो रहे हैं वहीं, दूसरी ओर महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा।
यह भी पढ़ें : बहराइच में भेड़िए का आतंक तो झाबुआ में टाइगर से दहशत, ST 2303 के निशान कैमरे में कैद; सर्च जारी
अपडेटेड 19:44 IST, September 6th 2024