sb.scorecardresearch

Published 13:50 IST, August 21st 2024

3 फीट लंबे सांप को 12 महीने के बच्चे ने खेल-खेल में पकड़ा और चबा डाला, फिर मासूम का क्या हुआ- VIDEO

बिहार के गया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 12 साल के मासूम ने ऐसा कारनामा कर दिया है कि जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share

Bihar News: बिहार के गया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 12 साल के मासूम ने ऐसा कारनामा कर दिया है कि जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। मामला गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव का है। घटना बीते शनिवार की बताई जा ही रही है, मगर मामला अब सामने आया है। दरअसल, यहां एक साल के बच्चे ने खिलौना समझकर एक सांप को मुंह में डालकर चबा डाला।

जानकारी के मुताबिक, गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव के रहने वाले राकेश कुमार का एक साल का बेटा रियांश अपनी घर की छत पर खेल रहा था। इस दौरान छत पर एक तीन फीट का लंबा सांप रेंगते हुआ आ गया। एक साल का मासूम रियांश उसे खिलौना समझकर खेलना शुरू कर दिया। खेलते-खेलते उसने सांप को मुंह में ले लिया और उसे चबाने लगा।

मां ने बच्चे के मुंह में देखा 

इस दौरान उसकी मां की नजर बच्चे पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। परिजनों ने आनन-फानन में सांप को बच्चे के मुंह से निकाला और फिर उसे अस्पताल लेकर गए। हालांकि,सांप को बुरी तरह से चबाने के बाद भी बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य है। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की और बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है। बच्चे को सही सलामत देखकर परिवार ने राहत की सांस ली। डॉक्टरों ने अंदेशा जताया कि बच्चे ने जिस सांप को चबाया था, वह जहरीला नहीं होगा। इसलिए बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ।

बच्चे के चबाने से सांप की मौत

सांप को बच्चे ने इतने बुरी तरीके से चबाया था कि उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक, बच्चे ने जिस सांप को मुंह में लेकर चबा डाला वो तेलिया सांप था यह केंचुआ की तरह दिखता है और इसमें जहर नहीं होता है। सांप जहरीला नहीं थी इस वजह से मासूम की जान बच गई। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

पूरे इलाके में घटना की चर्चा

वहीं, घटना की चर्चा आस-पास के पूरे इलाके में हो रही है। हर कोई यह सुनकार हैरान है कि बच्चे ने सांप को मुंह में कैसे ले लिया। लोग मरे हुए सांप को देखने भी बच्चे के घर पर पहुंच रहे हैं। सांप की लंबाई देखकर भी लोग डर जा रहे हैं और बच्चे ने उसे खिलौना समझकर चबा डाला, जिससे सांप की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: UP: मुजफ्फरनगर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, एक की मौत

बिहार न्यूज़ | बिहार की ताज़ा खबरे | बिहार हिन्दी समाचार | Republic Bharat

Updated 14:28 IST, August 21st 2024