sb.scorecardresearch

Published 14:35 IST, December 22nd 2024

बिहार में नीतीश कुमार ही चेहरा! BJP के सम्राट ने कर दिया साफ; बोले- वो आज भी नेता और कल भी नेता होंगे

आगामी विधासभा चुनावों से पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने बयान में कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के आज भी नेता हैं और कल भी नेता होंगे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Nitish Kumar-Samrat Choudhary
Nitish Kumar-Samrat Choudhary | Image: Facebook

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी देर है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने बहुत पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अगला चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। बीजेपी की बिहार इकाई के बड़े नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसको लेकर बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार ही नेता हैं और आगे भी रहेंगे।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दिल्ली में गरमाए पूर्वांचलवासियों के मुद्दे जवाब दे रहे थे। इसी दौरान बीजेपी नेता से जब बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आगे विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी और नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे। सम्राट चौधरी ने अपने बयान में कहा- 'नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के आज भी नेता हैं और कल भी नेता होंगे।'

नीतीश को लेकर हालिया चर्चाओं के बीच आया सम्राट का बयान

सम्राट चौधरी का बयान ऐसे समय में आया है, जब नीतीश कुमार को लेकर अमित शाह की हालिया टिप्पणी ने बिहार के राजनीतिक हलकों में नई चर्चा छेड़ दी थी। अमित शाह ने एक इंटरव्यू में नीतीश कुमार की भूमिका पर सीधे तौर पर बात करने से बचने की कोशिश की थी और कहा था कि हम मिल बैठकर इस मुद्दे पर फैसला लेंगे। हालांकि अभी सम्राट चौधरी के बयान से बिहार में राजनीतिक बयानबाजी बढ़ सकती है।

सम्राट चौधरी ने दिया तेजस्वी को जवाब

सम्राट चौधरी ने बिहार की सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे तेजस्वी यादव को भी जवाब दिया। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी नेता ने कहा, ‘उन्हें पहले अपने माता-पिता का इतिहास बताना चाहिए। उन्होंने 15 साल तक बिहार को लूटा। पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है।’ उन्होंने कहा कि लालू परिवार को 15 साल का हिसाब देना चाहिए कि उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में क्यों लिप्त है?

केजरीवाल को लेकर बोले सम्राट चौधरी

दिल्ली के मुद्दे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का कहना है, ‘दिल्ली के एक वरिष्ठ नेता दिल्ली की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि दिल्ली के विकास के लिए कौन काम कर रहा है और कौन काम नहीं कर रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और दिल्ली आगे बढ़ रही है। दिल्ली के पूर्व सीएम टूटी सड़कों, सीवेज के मुद्दों पर चुप हैं। दिल्ली के एक नेता भ्रम पैदा कर पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्याओं से जोड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्वांचल के लोगों के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के नेताओं को दिल्ली के विकास और खुशहाली से कोई लेना-देना नहीं है। पूर्वांचल की जनता को उन्हें करारा जवाब देना चाहिए। वो पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों के विकास के लिए काम नहीं किया।’

उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली में जो INDI गठबंधन के लोग हैं, ना उनको विकास से मतलब है, ना दिल्ली की समृद्धि से मतलब है, ना शिक्षा और न ही रोजगार से मतलब है। इसलिए मैं दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों से आग्रह करता हूं कि इनसे सावधान रहने और इनको करारा जवाब देने की जरुरत है।’

यह भी पढ़ें: बिहार को मिले रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

Updated 17:13 IST, December 22nd 2024