Published 09:27 IST, August 4th 2024
पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती, हल्के में बिल्कुल मत लेना...बिहार CMO को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आतंकी संगठन के नाम से धमकी भरा मेल आया है।
Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राजधानी पटना स्थित सीएम के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी एक मेल के जरिए दी गई है। CMO के सरकारी ईमेल आईडी पर धमकी भरा मेल आने के बाद हडकंप मच गया। ATS की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, अलकायदा नाम के एक ग्रुप से सीएमओ ऑफिस को E-Mail आया है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ATS की तरफ से भी जांच की जा रही है। धमका भरा मेल बीते 16 जुलाई को ही आया था। मगर मामले में सचिवालय थाना में 2 अगस्त को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसके बात यह मामला सामने आया।
CM नीतीश के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी
बीते 16 जुलाई को धमकी भरे मेल में CMO को बम उड़ाने की बात कही गई थी। जिसमें लिखा था, बिहार की स्पेशल पुलिस भी उसकी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें। सचिवालय थाने में मामला दर्ज किए जाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अलकायदा ग्रुप के नाम से धमकी देने की बात सामने आई है।
इस आतंकी संगठन के नाम पर आया ईमेल
धमकी भरा यह मेल achw700@gmail.com आईडी से भेजा गया था। पुलिस ने 2 अगस्त को अज्ञात के खिलाफ BNS 2023 की धारा 351 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, सीएम के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ATS मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस और ATS की टीम यह पता करने में जुटी में है कि धमकी भरा मेल किसने और किस मकसद से भेजा था।
पुलिस यह भी पता कर रही है कि क्या वाकई मेल अलकायदा ग्रुप की ओर से था या किसी शरारती तत्व ने ये हरकत की है। बता दें कि कुछ दिन पहले पटना एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी भी एक ईमेल के जरिए ही दी गई थी। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
09:22 IST, August 4th 2024