sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:58 IST, September 4th 2024

VIDEO: छपरा में बार बालाओं का डांस देखने उमड़ी थी भीड़, भरभरा कर गिरी छत; कई लोग घायल

सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में करकट की छत गिरने से आर्केस्ट्रा देख रहे 100 अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share

बिहार के छपरा में बड़ा हादसा हो गया। यहां लोगों से भरी एक छत के भरभरा कर गिर जाने से 100 से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरा मच गई। जहां हादसा हुआ वहां पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था और बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम को देखने पहुंचे थे। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में करकट की छत गिरने से आर्केस्ट्रा देख रहे 100 अधिक लोग घायल हो गए हैं। इसुआपुर मेले में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मंगलवार को इसुआपुर थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। बाबा लालदास मठिया के समीप चल रहे आर्केस्ट्रा को देखने के लिए लोग घरों की छत, पेड़ पर चढ़कर, जिसे जहां जगह मिल रही थी खड़े होकर आर्केस्ट्रा में चल रहे डांस को देख रहे थे। 

छत पर खड़े होकर देख रहे थे आर्केस्ट्रा

इसी दौरान एक मकान के उपर लगी करकट पर बड़ी संख्या में लोग चढ़ गए। छत लोगों का भार सहन नहीं कर पाने के कारण भरभार कर गिई। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि छत पर लोगों की भारी भीड़ है।लोग छत पर खड़े होकर आर्किस्ट्रा का आनंद ले रहे थे की अचानक छत का छ्ज्जा भरभरा कर गिर जाता है, फिर वहां चीख-पुकार मच जाती है। घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया।

छत का छज्जा गिरने से अफरा-तफरी

कई लोग छज्जे पर खड़े होकर मेले का आनंद ले रहे थे लेकिन अचानक छज्जा नीचे आ गिरा। बताया जा रहा है कि यह छज्जा करकटनुमा था और इसके गिरने से रंग में भंग पड़ गया। लोगों के भार से यह छज्जा गिरा था। आर्केस्टा के दौरान वहां चीख-पुकार मच गया। कई लोगों को चोट लगने की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: खतरनाक साबित हो रही 'दृश्यम' की कहानी! बीवी की हत्या कर 5 साल तक ऐसे बचता रहा शख्स, पुलिस भी हैरान

अपडेटेड 13:58 IST, September 4th 2024