पब्लिश्ड 12:59 IST, January 24th 2025
Bihar: अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग को लेकर तेजस्वी ने उठाया सवाल तो सम्राट चौधरी का पलटवार, कहा- दोषियों को नहीं बख्शेंगे
बाहुबली अनंत सिंह पर हुई फायरिंग की घटना को लेकर बिहार में सियासी बयान बाजी जारी है। तेजस्वी की आरोप पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का पलटवार आया है।
बिहार के बाहुबली और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हुई फायरिंग की घटना पर सियासी बयान बाजी जारी है। विपक्ष जहां सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर हमलावर है तो सत्ता विपक्ष की ओर से जंगलराज का याद दिलाया जा रहा है। घटना को लेकर दोनों तरफ से सियासी बयानबाजी जारी है। अब पूरे मामले पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया आई है।
बाहुबली अनंत सिंह पर फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन जारी है। गुरुवार को पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। हमले के सिलसिले में पुलिस ने सोनू समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी पटना ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वहीं, अनंत सिंह पर जानलेवा हमला की घटना पर RJD नेता तेजस्वी के कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल पर बीजेपी का पलटवार आया है।
बिहार में अब जंगलराज नहीं आएगा- गिरिराज सिंह
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, ये वही तेजस्वी यादव हैं जो लालू यादव के बेटे हैं। इन्हें घर में पिताजी से पूछना चाहिए, तब नवविहात दिन में बाहर निकलने से डरते थे। अब वह जंगलराज नहीं आएगा। नीतीश कुमार के राज में हर अपराधी को सजा मिलेगी।
दोषियों को नहीं बख्शेंगे- सम्राट चौधरी
पूर्व विधायक अनंत सिंह से जुड़ी गोलीबारी की घटना पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, कार्रवाई चल रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बाद से ही पुलिस का एक्शन जारी है। राज्य में कानून-व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा।
RJD के शासन में जंगलराज था-ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "बिहार में कानून अपना काम करता है। कोई भी घटना होती है तो पुलिस कार्रवाई करती है, कानून अपना काम करता है। तेजस्वी यादव के पिता और माता ने 15 साल तक बिहार पर राज किया, उस समय बिहार में कानून व्यवस्था इतनी अच्छी थी कि यहां अपहरण उद्योग चलता था। सूर्यास्त के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलना चाहता था। चाहे वे कुछ भी करें, बिहार की जनता उन पर भरोसा करने वाली नहीं है।
गैंगस्टर सोनू समेत 2 गिरफ्तार
बता दें कि बुधवार, 23 जनवरी को बाहुबली अनंत सिंह मोकामा के हेमजा गांव में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे। इस बीच पूर्व विधायक के समर्थकों और सोनू-मोनू गिरोह के बीच फायरिंग शुरू हो गई। दोनों तरफ से करीब 60 राउंड से ज्यादा गोलियां चली । गोलियां चलने के दौरान अनंत सिंह अपने समर्थकों से बस चंद कदम की दूरी पर थे। घटना में वो बाल- बाल बच गए थे। पटना पुलिस ने मामले में सोनू समेत दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।
अपडेटेड 13:26 IST, January 24th 2025