Published 10:15 IST, November 14th 2024
अक्षरा सिंह से रंगदारी मांगने के सबूत नहीं, शराब के नशे में धुत मिला आरोपी; जांच में और भी खुलासे
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से रंगदारी मामले में भोजपुर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस मामले में भोजपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।
Akshra Singh Extortion Case: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से रंगदारी मामले में भोजपुर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस देर रात उस व्यक्ति तक पहुंच गई, जिसके नंबर से अक्षरा सिंह को फोन करने कथित तौर पर रंगदारी मांगी गई थी और धमकी दी गई थी। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि वो व्यक्ति शराब के नशे में धुत मिला। रंगदारी मांगने को लेकर भी पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि जो कॉल किया गया, उसमें अक्षरा सिंह से रंगदारी मांगी गई, इस तरह का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। इस बात की पुष्टि जरूर हुई है कि इस आरोपी व्यक्ति की तरफ से कॉल किया गया था।
अक्षरा सिंह से कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। अक्षरा सिंह के मुताबिक, 11 नवंबर की देर रात लगभग 12:20 और 12:21 पर दो अलग-अलग नंबर से फोन कॉल आए। रिसीव करते ही कथित तौर पर दूसरी तरफ से गाली गलौज की गई थी। कॉल करने वाले ने कथित तौर पर धमकाया था कि अगर दो दिन में 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो हत्या कर दी जाएगी। अक्षरा सिंह की तरफ से दानापुर पुलिस थाने में शिकायत दी गई थी कि एक कॉल के जरिए उनसे रंगदारी मांगी गई है। उन्हें डराया और धमकाया भी गया। उसको लेकर दानापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी।
भोजपुर से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
फिलहाल मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अक्षरा सिंह को जिस नंबर से कॉल आया था, उसकी जांच पड़ताल की गई और उस व्यक्ति को खोजा गया। आरोपी की पहचान कुंदन कुमार सिंह नाम के युवक के रूप में हुई, जो भोजपुर का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
शराब के नशे धुत मिला रंगदारी मांगने वाला आरोपी
दानापुर एसडीपीओ भानु प्रताप ने बताया कि जब आरोपी युवक से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस व्यक्ति पर पहले से भी दो मुकदमे दर्ज हैं। एक मामले में वो शराब पीने के घटनाक्रम में जेल गया था। दूसरे केस में आर्म्स एक्ट में जेल गया था। अभी अक्षरा सिंह के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की गई तो वो शराब के नशे में था। उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। अधिकारी ने बताया कि शराब पीने की घटना को लेकर भी आरोपी के खिलाफ नई FIR दर्ज की जा रही है।
Updated 10:15 IST, November 14th 2024