sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:17 IST, September 3rd 2024

बिहार: नालंदा के स्कूल में पानी पीने के बाद एक लड़की की मौत, नौ छात्राएं बीमार, मचा हड़कंप

बिहार में नालंदा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कथित तौर पर दूषित पानी पीने से एक लड़की की मौत हो गई और कम से कम नौ छात्राएं बीमार पड़ गईं।

Follow: Google News Icon
  • share
Minor  death
A girl died after drinking water in Nalanda school | Image: Unsplash

बिहार में नालंदा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कथित तौर पर दूषित पानी पीने से एक लड़की की मौत हो गई और कम से कम नौ छात्राएं बीमार पड़ गईं। नालंदा जिला प्रशासन ने कहा कि जिस लड़की की मौत हुई है, वह स्कूल की छात्रा नहीं थी और वह स्कूल में अपनी सहेलियों से मिलने आई थी।

नालंदा के जिलाधिकारी (डीएम) शशांक शुभंकर ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘स्कूल के अन्य छात्रों के अनुसार, स्कूल परिसर के अंदर लगे ‘आरओ सिस्टम’ से पानी पीने के बाद सोमवार को कुछ छात्राओं ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की। उन्हें तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह लड़की स्कूल की छात्रा नहीं थी। बीमार नौ छात्राओं की हालत में सुधार हो रहा है।’’

डीएम ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि स्कूल में लगे ‘आरओ सिस्टम’ से पानी पीने के बाद छात्राएं बीमार हुई हैं। हमारे संज्ञान में यह भी आया है कि स्कूल के ‘आरओ सिस्टम’ का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा था। हमने पानी के नमूने वैज्ञानिक जांच के लिए भेजे हैं। जिला प्रशासन ने स्कूल के ‘वार्डन’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने का भी आदेश दिया है और उसे ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 

वार्डन के खिलाफ जल्द ही सख्त विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृत लड़की के विसरा के नमूने जांच के लिए भेजे हैं।

यह भी पढ़ें: Wolf Attack: अमावस की रात खूंखार हुआ आदमखोर भेड़िया

अपडेटेड 12:17 IST, September 3rd 2024