sb.scorecardresearch

Published 00:08 IST, December 26th 2024

बिहार: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक ने पटना में आत्महत्या की

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय एक अभ्यर्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

Follow: Google News Icon
  • share
Kota suicides
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Shutterstock

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय एक अभ्यर्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सोनू कुमार (25) के रूप में हुई है।

पटना सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ-1) अभिनव ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'सोनू मंगलवार रात कंकड़बाग इलाके के हनुमान नगर में अपने कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया।'

उन्होंने कहा, 'सूचना मिलने के तुरंत बाद, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।'

अभिनव ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। स्थानीय लोगों और युवक के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि सोनू बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह पिछले कुछ महीनों से करियर की चिंताओं के कारण तनाव में था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।’’

Updated 00:08 IST, December 26th 2024