Published 10:49 IST, February 12th 2024
Breaking: 'स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा'- मंत्री विजय चौधरी
'स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा'- मंत्री विजय चौधरी
Advertisement
Bihar Floor Test Live: बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज सिर्फ दो चीजें होंगी...स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी...हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं..."
फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर को लेकर अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा। इसे लिट्मस टेस्ट बताया जा रहा है। ये अगर गिर जाता है तो उसी समय तय हो जाएगा कि नीतीश कुमार का इकबाल बुलंद नहीं होगा और अगर ये पारित हो जाता है जो विपक्ष चारों खाने चित्त हो जाएगा।
एनडीए सरकार गठन के 15वें दिन नीतीश कुमार विधानसभा में अपना विश्वास मत पेश करेंगे। पक्ष और विपक्षी दल विधायक वोटिंग करेंगे। तयशुदा कार्यक्रम के तहत स्पीकर का संबोधन होगा फिर विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी।
प्रोसेस क्या?
11:30 बजे विधान सभा के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल विधानमंडल के सदस्यों को अड्रेस करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों के सदस्य अपने-अपने सदन में लौटेंगे और आगे की कार्यवाही शुरू होगी।
पेंच फंसा है यहां...
राज्यपाल के अभिभाषण बाद स्पीकर और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। उनके खिलाफ NDA की तरफ से अविश्वास का संकल्प लिया। अगर सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर अपना पद त्याग देते हैं, तो फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही का आगाज होगा। और अगर वो सत्ता पक्ष के हिसाब से नहीं चलते हैं इस्तीफा नहीं पेश करते हैं तो ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Breaking News: बहुमत एनडीए के पक्ष में होगा- जदयू विधायक नीरज कुमार का दावा
10:12 IST, February 12th 2024