sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:15 IST, January 4th 2025

Bihar News: दो लाख रुपये का इनामी डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

बिहार के पूर्णिया जिले में सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में शामिल दो लाख रुपए का इनामी डकैत सुशील मोची पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

Follow: Google News Icon
  • share
haryana
Bihar News: दो लाख रुपये का इनामी डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया | Image: Shutterstock

बिहार के पूर्णिया जिले में सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में शामिल दो लाख रुपए का इनामी डकैत सुशील मोची पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। बायसी अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आदित्य कुमार ने शनिवार को बताया कि जिला पुलिस एवं विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने यह कार्रवाई बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में शुक्रवार देर रात की।

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि दो लाख रुपए के इनामी बदमाश मोची के खिलाफ बिहार और पश्चिम बंगाल में डकैती के दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज थे। एसडीपीओ ने बताया कि मोची का पैतृक घर बिहार के अनगढ़ थाना क्षेत्र में है और वह हाल में यहां से पश्चिम बंगाल चला गया था तथा वहीं से अपना गिरोह संचालित कर रहा था।

ये भी पढ़ें - Lakshmi Pujan: शुक्रवार की पूजा में करें श्री सूक्त का पाठ

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 12:15 IST, January 4th 2025