Published 21:13 IST, February 16th 2024
बिहार की NDA सरकार बड़ा फैसला, पिछली सरकार के मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा का आदेश जारी
Bihar News: बिहार में NDA सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पिछली सरकार के मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा का आदेश जारी कर दिया गया है।
Bihar News: बिहार में NDA सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पिछली सरकार में तेजस्वी यादव और उनके करीबी मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा का आदेश जारी कर दिया गया है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा?
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा- 'तेजस्वी के कार्यकाल में उनके पास रहे स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग के कामकाज और लिए फैसलों की समीक्षा होगी। इसके अलावा ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचईडी और खान एवं भूतत्व विभाग में आरजेडी शासनकाल के कामकाज की समीक्षा होगी। सरकार की तरफ से सभी संबंधित विभागों के सचिवों को निर्देश जारी किए गए हैं।'
तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गठबंधन करने से पहले उनके माता-पिता (लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी) से पिछले विश्वासघातों के लिए माफी मांगी थी।
तेजस्वी ने बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत आयोजित एक एक रैली को संबोधित करते हुए यह दावा किया।
कुमार के अचानक भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापस चले जाने पर पिछले महीने तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री की कुर्सी खो दी थी।
राजद नेता ने कहा, ‘‘शुरुआत में हम उन पर दोबारा भरोसा करने के इच्छुक नहीं थे। लेकिन देशभर के नेताओं से बातचीत हुई, सभी की राय थी कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई के व्यापक हित में हमें सहमत होना चाहिए, इसलिए हमने एक कुर्बानी दी।’’
अपने पूर्व बॉस को ‘‘थका हुआ मुख्यमंत्री’’ बताते हुए राजद नेता ने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि केवल 17 महीनों में हमने बड़े पैमाने पर बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां दीं।’’
यादव ने दावा किया, ‘‘हम विधानसभा चुनाव जीत गए होते, लेकिन प्रशासन के हेरफेर के कारण महागठबंधन के उम्मीदवारों को हारा हुआ दिखाया गया।’’
कुमार ने दावा किया है कि वह ‘‘हमेशा के लिए’’ अपने पुराने सहयोगियों के पास लौट आए हैं, जबकि भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह बिहार में अपनी सरकार बनाने की अपनी महत्वाकांक्षा नहीं छोड़ेगी। ऐसे में तेजस्वी यादव ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘अब जब नीतीश जी भाजपा के साथ वापस आ गए हैं, इस बात की क्या गारंटी है कि वह दोबारा पलटी नहीं मारेंगे।’’
राजद नेता ने कहा, ‘‘मैंने बिहार विधानसभा में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी गारंटी पर गर्व करते हैं। हालांकि कोई भी उन पर भरोसा नहीं करता है, लेकिन वह भी यह गारंटी नहीं दे सकते कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी नहीं मारेंगे।’’
युवा राजद नेता ने कहा, ‘‘हमने मुख्यमंत्री से पूछा कि कम से कम यह बताएं कि वह हमसे मुंह क्यों चुरा रहे हैं। लेकिन वह कोई कारण नहीं बता सके। क्या वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से डरते हैं।’’
इससे पहले निकटवर्ती रोहतास जिले में किसानों के एक महापंचायत को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।
(इनपुटः PTI)
ये भी पढ़ेंः '2018-19 जीवन का सबसे बुरा दौरा था...', 500 टेस्ट विकेट पूरा करने के बाद अश्विन ने खोला राज
Updated 22:18 IST, February 16th 2024