sb.scorecardresearch

Published 00:03 IST, December 26th 2024

बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क पर चलती थार अचानक बनी आग का गोला, गाड़ी से कूदकर लोगों ने बचाई जान

बिहार के मुजफ्फरपुर में हाईवे पर अचानक से चलती हुई कार में आग लग गई। आग इतना भयावह था कि वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

बिहार के मुजफ्फरपुर में हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। अचानक से एक थार गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते इसने आक्रमक रूप ले लिया। यह हादसा मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौछा चौक के समीप में हुआ। गाड़ी दरभंगा की ओर जा रही थी, जब अचानक से इसमें आग लग गई।

गाड़ी में बैठे लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए कूदकर बाहर निकलना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है, जो कि एक बड़ी राहत की बात है।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी में आग लगने का क्या कारण था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस और दमकल की टीम ने स्थिति को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Updated 00:03 IST, December 26th 2024