पब्लिश्ड 11:41 IST, February 12th 2024
बिहार में बेटा 'खेला' के लिए तैयार... तो मनोवैज्ञानिक समर्थन देने मां Rabri Devi पहुंची तेजस्वी आवास
Bihar Politics: बिहार की राजनीति का आज बड़ा दिन है। राजद, जदयू सबके अपने दावे हैं तो इस बीच बेटे को सबल देने मां और पूर्व CM राबड़ी तेजस्वी के आवास पर पहुंचीं।
Bihar Politics Update: बिहार में सियासत का ऊंट किस करवट बैठता है ये देखना दिलचस्प होगा। इससे पहले अपने बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी बेटे के घर पहुंचीं।
महागठंबधन के साथियों का उत्साह बढ़ाने राबड़ी एक दिन पहले भी बेटे के घर पहुंची थीं। तब जब फ्लोर टेस्ट से पहले बाड़ाबंदी के तहत सबको तेजस्वी के आवास पर ठहराया गया था और उनके खाने पीने समेत ठहरने का इंतजाम किया गया था। बताया जाता है कि राबड़ी देवी उनसे मिलने पहुंची हैं ताकि फ्लोर टेस्ट को लेकर उत्साह में किसी तरह की कोई कमी नहीं आए।
बेटे का खेला, मां तैयार
विधानसभा में नीतीश कुमार विश्वास मत हासिल करने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। इस बीच लालू यादव परिवार भी अपनी सियासत की चमक फीकी पड़ने देना नहीं चाहता। बताया जा रहा है कि लालू भी राजद विधायकों के साथ जमे थे तो राबड़ी ने मां और राजनीतिज्ञ की भूमिका निभाने में कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। बेटा बार बार कह रहा है कि खेला बाकी है और सीएम नीतीश को राजद और उसके साथी फ्लोर टेस्ट में पास नहीं होने देंगे। दावा है कि सियासी गणित उनके पक्ष में है।
भाई तेजस्वी संग तेज प्रताप पहुंचे साथ
विधानसभा में तेजस्वी यादव तेज प्रताप संग पहुंचे। यहां भी जताने की कोशिश यही थी कि परिवार साथ है। इस बीच दावे दोनों ओर से हो रहे हैं कि जीत उनकी ही होगी।
समझें समीकरण?
तेजस्वी के बयान कई सामने आए, जिसमें उन्होंने खेला होगा का दावा किया। आखिर वजह क्या है? दरअसल, फ्लोर टेस्ट 12 फरवरी है। इसका मतलब है कि नीतीश सरकार (Nitish Government) को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। 28 जनवरी 2024 को नीतीश कुमार ने 128 विधायकों का समर्थन पत्र देकर नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 78 विधायक बीजेपी के हैं तो 45 विधायक जेडीयू के। एक निर्दलीय विधायक है और जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' के चार विधायक भी इसका हिस्सा हैं। तो बहुमत का आंकड़ा 122 है।
ये भी पढ़ें- Breaking: 'स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा'- मंत्री विजय चौधरी
अपडेटेड 12:09 IST, February 12th 2024