पब्लिश्ड 23:32 IST, January 13th 2025
BPSC Student Protest: मर जाना, जेल जाना कबूल लेकिन बीपीएससी वालों से माफी नहीं मागूंगा- खान सर की दो टूक
BPSC Student Protest: BPSC को लेकर पटना के खान सर ने दो टूक बात कही है कि मर जाऊंगा, जेल जाऊंगा लेकिन बीपीएससी वालों से माफी नहीं मागूंगा।
BPSC Student Protest: BPSC ने प्रशांत किशोर के बाद पटना के मशहूर टीचर खान सर को नोटिस भेजकर उनके दिए गए बयान पर जवाब मांगा। बीपीएससी की परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में खड़े हुए पटना का मशहूर खान सर ने बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी। इसे लेकर अब बीपीएससी ने जवाब मांगा। इसपर अब खान सर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, "BPSC ने ऐसे कई बयान जारी किए थे जिनसे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी... आप समझ सकते हैं कि आयोग कितना अयोग्य हो चुका है... हम छात्रों के साथ उस स्थान पर धरना कर रहे थे, जो स्थान बिहार सरकार ने धरना करने के लिए दिया है... ये सारा देश देख रहा है कि बिहार में क्या हो रहा है। हम अपने लिए नहीं बल्कि विद्यार्थियों के हक के लिए लड़ने गए थे... BPSC ने स्वयं अपनी छवि धूमिल की है..."
एक शिक्षक को ये क्रिमिनल बोलेंगे?: खान सर
खान सर ने कहा, “पहले तो हम आयोग को बता दें, कि माफी तो हम नहीं मांगेंगे। दो साल जेल काट लेंगे, वो सही है। एक शिक्षक को ये क्रिमिनल बोलेंगे ये पूरा देश देख रहा है कि बिहार में क्या हो रहा है। हम कोई अपने लिए लड़ने नहीं गए थे। स्टूडेंट्स के हक के लिए लड़ने गए थे। पूरे बिहार के गली-गली में ये हल्ला है कि सीटें बेची जा रही है। आयोग इसपर स्पष्टीकरण करे कि ऐसा क्यों हो रहा है। माफी तो आयोग को मांगना चाहिए सारे स्टूडेंट्स से कि इस चुनावी वर्ष में पूरे बिहार का किरकिरी करा दिए।”
खान सर पर आयोग ने छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। इसे लेकर उन्होंने कहा कि BPSC स्वयं अपनी छवि धूमिल की है। जिसका पेपर लीक हो जाता है, जिसके चेयरमैन कहते हैं कि इस पेपर को कोई नहीं फाड़ सकता है, उसको कोई रगड़ के ऐसे फाड़ देता है। इससे ज्यादा छवि क्या खराब हो सकती है। आरा में पिछले साल पेपर लीक हुआ और इस साल ऐसे हुआ। हम क्या छवि खराब करेंगे।
उन्होंने कहा कि जो एसडीएम, डीएसपी की सीटें बेची जा रही हैं, ये तमाम मीडिया में चली हुई खबरें हैं। एक जिम्मेदार नागरिक और इतने छात्रों के शिक्षक होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि इस मुद्दे को और बड़े स्तर पर उठाएं। ताकि इसपर जांच हो सके। यदि ऐसा नहीं है तो नार्को टेस्ट कराई जाए। मैं भी इतने समय से पढ़ा रहा हूं, लेकिन ये कब जांच होती है और कब रिपोर्ट दब जाती है किसी को कुछ पता नहीं चलता है।
मर जाना, जेल जाना कबूल लेकिन माफी नहीं मांगेंगे: खान सर
BPSC ने नोटिस भेजकर खान सर से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कहा। इसे लेकर उन्होंने कहा, “मीडिया के सामने हमारा भी और अध्यक्ष और सचिव महोदय की जांच कराई जाए। कौन गलत है कौन सही सब पता चल जाएगा। हम माफी नहीं मांगेंगे तो नहीं मांगेंगे। मर जाना कबूल है, जेल जाना कबूल है, बच्चों के लिए लड़े थे, उनके लिए माफी नहीं मांगेंगे। क्योंकि हम अगर माफी मांग लें, तो खान सर नहीं झुकेंगे, वो बच्चों का स्वाभिमान झुकेगा, जो लड़कर अपना अधिकार मांगे थे। अगर आयोग फिर से एग्जाम आयोजित करा देता है, तो उसके लिए BPSC जो कहेगा वो कर लेंगे। बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए जो सजा है कबूल कर लेंगे, लेकिन ऐसे तो माफी नहीं मांगेंगे।”
एक नोटिस BPSC को हम भी भेजेंगे: खान सर
एक बात को खान सर ने साफ कर दी है कि चाहे कुछ भी हो जाएं, वो आयोग से माफी नहीं मांगेंगे। इसे लेकर उन्होंने कहा, “इस नोटिस का जवाब हम देंगे। और एक नोटिस तो हम BPSC को भेजेंगे कि आपने 5 लाख विद्यार्थियों को मेंटल ट्रॉमा दिया, कभी इनका मन करेगा ऑप्शनल हटा देंगे, कभी 5 ऑप्शन डाल देंगे, कभी ये ट्वीट-ट्वीट खेल देंगे। कुछ से कुछ बोलेंगे। इनके अध्यक्ष का कहना था कि एग्जाम के लास्ट मोमेंट तक मैं निर्णय लें सकता हूं कि नॉर्मलाइजेशन लागू होगा कि नहीं। शिक्षकों को समझाने की नहीं बल्कि थोपने की कोशिश की थी कि हम नॉर्मलाइजेशन करने जा रहे हैं, आप बच्चों को समझाइए।”
इसे भी पढ़ें: जीतन राम मांझी ने विपक्ष को दी महाकुंभ में डुबकी लगाने की सलाह, बिहार में खेला पर बोले- इसी आशा पर वो जिंदा हैं लेकिन...
अपडेटेड 23:33 IST, January 13th 2025