Published 21:25 IST, April 6th 2024
दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी पकड़े; CBI को मिली 4 दिन की रिमांड
Delhi News: दिल्ली में CBI ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।
Advertisement
Delhi News: दिल्ली में CBI ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 7 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद सीबीआई को 4 दिन की रिमांड मिली है। आपको बता दें कि इस केस में किंगपिन मास्टरमाइंड नीरज और इंदु को बताया जा रहा है।
ऐसे करते थे चाइल्ड ट्रैफिकिंग
अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि ये अस्पतालों से बच्चों को चोरी नहीं करते थे बल्कि गरीब लोगों के कन्सेंट होते थे, जिनको पैसों की जरूरत होती थी। कई बार एडवांस में ये गरीबों से बच्चे ले लिया करते थे, फिर 3 से 4 लाख रुपये में आगे बेचते थे। अभी तक असिस्टेंट लेबर कमिश्नर का कोई रोल सीबीआई नहीं बता रही है। जांच में आगे और खुलासे हो सकते है।
ये है पूरा मामला
चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में सीबीआई ने दिल्ली के कई इलाकों में रेड की है। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशु को रेस्क्यू किया। चाइल्ड ट्रैफिकिंग के इस मामले में सीबीआई ने 7-8 बच्चों को रेस्क्यू करके खरीद फरोख्त करने वाले कुछ लोगों को दिल्ली-एनसीआर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिला और पुरुष शामिल हैं।
ताया जा रहा है कि पिछले दिनों दिल्ली के अस्पतालों से बच्चों के गायब होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद जांच एजेंसी को बच्चों की खरीद-फरोख्त किए जाने की सूचना मिली। कहा जा रहा है कि इन दोनों तारों को आपस में जोड़ते हुए ही छापेमारी की गई है।
राजधानी में देश के कुछ सबसे बड़े अस्पताल मौजूद हैं। इनके अलावा दर्जनों ऐसे अस्पतालों की भी मौजूदगी है, जहां डिलीवरी की सुविधा होती है। ऐसे में कुछ अपराधी इसका फायदा उठाकर मैटरनिटी वार्ड से बच्चों को गायब कर उनकी खरीद-फरोख्त करने में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में PM मोदी ने किया 1.5 KM लंबा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब; जगह-जगह हुई फूलों की बारिश
21:25 IST, April 6th 2024