sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 08:05 IST, October 28th 2024

गायों को आवारा कहा तो खैर नहीं! अब से कह सकते हैं 'बेसहारा'; राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला

Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने गायों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 'आवारा' शब्द पर रोक लगाने का फैसला लिया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Bhajanlal Govt
Bhajanlal Govt | Image: Facebook
Advertisement

Rajasthan News: राजस्थान में (Rajasthan) गोवंश को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। भजनलाल सरकार (Bhajanlal Govt.) ने गायों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 'आवारा' शब्द पर रोक लगाने का फैसला लिया है। सरकार ने इसकी जगह सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के निर्देश जारी किए हैं।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के विधायकों की ओर से गाय को 'राज्यमाता' का दर्जा देने की मांग के बीच यह फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस बारे में पशु पालन और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत आदेश जारी करेंगे।

'गायों के लिए आवारा शब्द अपमानजनक और अनुचित'

वहीं गोपालन विभाग की ओर से कहा गया है कि गाय हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक अहम हिस्सा है। इन दिनों कई कारणों के चलते गाय बेसहारा हो जाती हैं। इस वजह से वह सड़कों पर बेसहाय नजर आती है। यही वजह है कि उनके लिए आवारा शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन गायों के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना पूरी तरह से अपमानजनक और अनुचित है। यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ है। ऐसे में खुलेआम घूम रही इन गायों को असहाय गोवंश कहकर संबोधित किया जाना चाहिए।

भविष्य में होगा ‘बेसहारा’ शब्द का प्रयोग 

बता दें कि लंबे समय से नगर निगम और नगर परिषदों में गायों के लिए आवारा शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके लिए अब गोपालन विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अब भविष्य में खुलेआम सड़कों पर घूम रही गायों के लिए बेसहारा शब्द का प्रयोग किया जाएगा।  

यह भी पढ़ें: हिजबुल्लाह पर कहर बनकर टूटा IDF, 3 कमांडरों को उतारा मौत के घाट; क्या टूट गई ईरान की 'कमर'? 
 

07:20 IST, October 28th 2024