sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 12:58 IST, August 4th 2024

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन की तीन बोगियों में लगी आग

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई, जिससे प्लेटफॉर्म पर धुआं फैल गया।

Reported by: Kanak Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Visakhapatnam railway station three bogies of train caught fire
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई। | Image: Republic
Advertisement

Big BREAKING: विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई, जिससे प्लेटफॉर्म पर धुआं फैल गया। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार कोरबा से विशाखापत्तनम और यहां से तिरुमाला आ रही ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगी। 

घटना में अबतक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। प्लेटफार्म नंबर चार पर कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एसी बोगी की एम1, बी7, बी6 बोगियां जल गईं। आगल लगने का कारण क्या था, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

बोगी में यात्रियों का ना होना सौभाग्य है: पुलिस आयुक्त शंका ब्रत

विशाखापट्टनम के पुलिस आयुक्त शंका ब्रत बागची ने कहा, "सुबह 7:30 बजे विजाग रेलवे स्टेशन पर खड़ी तिरुमाला एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई। सौभाग्य से, उस समय उन बोगियों में कोई यात्री नहीं था। इसलिए किसी की जान नहीं गई और कोई घायल नहीं हुआ। स्थानीय अग्निशमन सेवा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। हम एफआईआर दर्ज कर रहे हैं। आग लगने के पीछे का कारण जानने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है, चाहे वह शॉर्ट सर्किट हो या कोई और कारण। घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने और फोरेंसिक साक्ष्यों की जांच करने के बाद ही वे दुर्घटना के पीछे के वास्तविक कारण के बारे में अपनी राय दे पाएंगे..."

इसे भी पढ़ें: 'देश के VVIP को जहर से पहुंचाया जा सकता है नुकसान', 15 अगस्त पर खतरे का अलर्ट; बुलाई गई बड़ी बैठक

11:51 IST, August 4th 2024