sb.scorecardresearch

Published 06:47 IST, December 3rd 2024

BIG BREAKING: केरल में दर्दनाक हादसा, अलाप्पुझा में भिड़ी कार और बस; पांच लोगों की मौत

Kerala Accident: केरल के अलाप्पुझा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक कार और बस की जोरदार भिड़ंत में पांच मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत हो गई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
5 medical students killed in car-bus collision in Alappuzha
5 medical students killed in car-bus collision in Alappuzha | Image: X/ Screen Grab

Kerala Accident: केरल के अलाप्पुझा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक कार और बस की जोरदार भिड़ंत में पांच मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, अलाप्पुझा में सोमवार रात एक कार की बस से टक्कर हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अलाप्पुझा के कालारकोड में रात करीब 10 बजे एक कार बस से टकरा गई। इस कार में लगभग 7 लोग सवार थे।

हादसे में पांच लोगों की मौत, 2 का इलाज जारी

इस हादसे के बाद कार में सवार सभी 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि बाकी दो लोगों का इलाज किया जा रहा है।

बस में सवार लोगों को आईं मामूली चोटें

वहीं पुलिस के मुताबिक, बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें: ट्रक के इंजन में छिपकर UP से बिहार पहुंच गया 10 फीट लंबा अजगर, 100KM का किया सफर, बोनट खोला तो...
 

Updated 14:10 IST, December 3rd 2024