sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:03 IST, September 2nd 2024

Manipur Drone Attack: मणिपुर में ड्रोन बम अटैक से हड़कंप, हमले में दो लोग घायल

Manipur Drone Attack: मणिपुर में ड्रोन बम धमाका से इलाके में हड़कंप मच गया है। हमले में दो लोग घायल हो गए हैं।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Manipur Drone Attack
मणिपुर में ड्रोन से बम धमाका | Image: Republic

Manipur Drone Attack: मणिपुर में ड्रोन बम धमाका से इलाके में हड़कंप मच गया है। ड्रोन से किए गए इस धमाके में अबतक दो लोग घायल हुए हैं। मणिपुर के सेनजाम चिरांग में सोमवार को एक और ड्रोन बम हमले। इससे पहले रविवार को मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में कुकी उग्रवादियों ने हथियारबंद ड्रोन का इस्तेमाल कर हमला किया। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए बंदूक और बम हमले में दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। 

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि नौ घायलों में से पांच को गोली लगी है, जबकि अन्य को बम विस्फोटों के छर्रे लगे हैं। खुफिया सूत्रों से निली जानकारी के अनुसार, यह हमला स्नाइपर्स और ड्रोन द्वारा गिराए गए बमों का इस्तेमाल करके किया गया था। खबरों की मानें तो सोमवार की सुबह चश्मदीदों ने भी हमले की पुष्टि की है। 

हमले से गांव में मचा हड़कंप

सूत्रों ने कहा कि जातीय हिंसा से पहले से ही प्रभावित राज्य में नागरिकों के इलाके पर बम गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल एक महत्वपूर्ण और खतरनाक कदम है। पुलिस ने बताया कि गांव पर अचानक हुए इस हमले से व्यापक दहशत फैल गई, जिससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कई निवासियों को सुरक्षित जगहों पर भागना पड़ रहा है।

निगरानी के लिए था ड्रोन का पहरा या हमले की थी तैयारी? 

सूत्रों ने बताया कि पहले यह संदेह था कि ड्रोन का इस्तेमाल निगरानी के लिए किया गया था, जबकि कच्चे तोपखाने "पंपी गन" ने गोले दागे जो ड्रोन के उड़ान भरने के स्थान के ठीक पास गिरे, जिससे यह आभास हुआ कि ड्रोन ने बम गिराए हैं। रविवार को हुए इस हमले में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें उन्नत ड्रोन द्वारा कई आरपीजी (रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड) शामिल थे।

हालांकि, बम गिराने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की सुरक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष सूत्रों द्वारा पुष्टि ने पहली बार क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नागरिकों के लिए अभूतपूर्व स्तर तक खतरा बढ़ा दिया है।

इसे भी पढ़ें: कन्नौज रेपकांड: डिंपल का करीबी नवाब बुरा फंसा,DNA में रेप की पुष्टि के बाद फास्ट ट्रैक में होगी सजा?

अपडेटेड 22:33 IST, September 2nd 2024