sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:48 IST, May 16th 2024

BJP का दावा- 'केजरीवाल के साथ दिखे विभव कुमार'; स्वाति मालीवाल से मारपीट के लगे हैं आरोप

बीजेपी दावा कर रही है कि स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से अभद्रता करने वाले विभव कुमार को लखनऊ में AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
bibhav kumar seen with arvind kejriwal and sanjay singh
बीजेपी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ आरोपी विभव कुमार नजर आए। | Image: @Shehzad_Ind/X

Swati Maliwal assault case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट की घटना को तकरीबन 72 घंटे बीत चुके हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोपी विभव कुमार पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है। स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगे हैं। हालांकि घटना के 3 दिन बाद एक तस्वीर बीजेपी ने शेयर की है, जिसमें केजरीवाल के साथ विभव कुमार नजर आए हैं।

बीजेपी का दावा है कि स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से अभद्रता करने वाले विभव कुमार को लखनऊ में AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया है। केजरीवाल चुनावों के बीच लखनऊ पहुंचे हुए हैं, जहां उनकी मुलाकात अखिलेश यादव के साथ होगी और फिर दोनों नेता संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हालांकि बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल अपने निजी सचिव विभव कुमार पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें अपने साथ लेकर घूम रहे हैं।

बीजेपी हुई केजरीवाल पर हमलावर

अरविंद केजरीवाल के साथ विभव कुमार के नजर आने पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो चुका है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाए हैं कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला कराने वाले केजरीवाल ही थे। केजरीवाल के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर विभव कुमार देखे गए। 72 घंटे होने को हैं, इस व्यक्ति पर आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई FIR नहीं कराई गई है। संजय सिंह कहते हैं सख्त कार्रवाई होगी, क्या ये सख्त कार्रवाई है कि आप विभव कुमार को लेकर घूम रहे हैं। शहजाद पूनावाला ने कहा कि हमला विभव कुमार ने नहीं किया, हमला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करवाया।

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का चरित्र झूठ, धोखा और मक्कारी है। स्वाति मालीवाल के साथ संजय सिंह ने खुद कहा था कि अभद्रता हुई है। कल रात लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और विभव कुमार तीनों एक साथ देखे गए। केजरीवाल ने सिर्फ ये कार्रवाई की है? महिलाओं के सम्मान के साथ धोखा करना आम आदमी पार्टी का चरित्र है।

यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल की हुई पिटाई, न्याय दिलाने सड़क पर उतरी बीजेपी

'विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल से अभद्रता की'

13 मई को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपने नेता अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंची थीं। सीएम आवास से स्वाति मालीवाल के नाम से एक कॉल PCR को गया था, जिसमें उनके साथ मारपीट किए जाने की शिकायत की गई थी। स्वाति ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सहायक ने उन पर हमला किया था। दिल्ली पुलिस बताती है कि '13 मई को सुबह 9.34 बजे सिविल लाइंस पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक महिला ने सीएम आवास पर हमला होने का दावा किया। कुछ समय बाद सांसद मैडम (मालीवाल) पुलिस स्टेशन पहुंची थीं, लेकिन वो ये कहकर तुरंत चली गई कि वो बाद में शिकायत दर्ज कराएंगी।'

हालांकि करीब 72 घंटे बीत जाने के बाद स्वाति मालीवाल खामोश हैं। वो घटना के बाद से कहीं दिख नहीं रही हैं और पुलिस में भी शिकायत नहीं दी। इससे पूरे मामले को लेकर संदेश होने लगा था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने अभी तक अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए उनसे संपर्क नहीं किया है। पुलिस ने कहा कि वो शिकायत के लिए कुछ और समय इंतजार करेगी और अगर स्वाति मालीवाल की ओर से अभी भी कोई शिकायत नहीं मिलती है तो दिल्ली पुलिस उनसे संपर्क कर सकती है। हालांकि मंगलवार को आम आदमी पार्टी के एक और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार और अभद्रता की पुष्टि की।

संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभद्रता की निंदा की और साथ में कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विभव कुमार पर केजरीवाल की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

यह भी पढ़ें: रैली के दौरान केजरीवाल ने क्यों कहा? इंडी गठबंधन के साथियों से मैंने...

अपडेटेड 11:34 IST, May 16th 2024