Published 11:04 IST, December 21st 2024
234 किलो चांदी, हीरे की अंगूठी और करोड़ों की नगदी; भोपाल में पूर्व RTO कांस्टेबल के पास मिला खजाना
मध्य प्रदेश के भोपाल में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई हुई है। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के ठिकाने से लोकायुक्त को छापेमारी के दौरान बड़ा खजाना हाथ लगा है।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई हुई है। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के ठिकाने से लोकायुक्त को छापेमारी के दौरान बड़ा खजाना हाथ लगा है। इसमें चांदी-सोने से हीरे की अंगूठियां और नगदी भी शामिल है। छापेमारी में मिले रुपयों को गिनने में मशीनें लगाई गईं। फिलहाल बरामद किए गए सामान और नगदी की तस्वीरें सामने आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, भोपाल में पिछले 3 दिन से अलग-अलग जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं। एक कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग की तरफ से कुछ बिल्डरों पर की गई, जिनके पास से बहुत सारी बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली। कहा जा रहा है कि इसमें कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। दूसरी कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस की तरफ से की गई, जो आरटीओ के एक सेवानिवृत हो चुके कर्मचारी सौरभ शर्मा के खिलाफ थी। सूत्रों की मानें तो ये दोनों कार्रवाई आपस में लिंक हैं। हालांकि उसके पहले पूर्व आरटीओ कांस्टेबल के घर लोकयुक्त छापेमारी में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं।
सरकारी बाबू के पास मिला बेशुमार कैश और सोना
छापेमारी में करोड़ों की नकदी और बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवर मिले हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सौरभ शर्मा के ठिकानों से लोकायुक्त टीम को 2.85 करोड़ रुपये नकद, 234 किलो चांदी, लाखों रुपये के सोने-हीरे के जेवर, 4 एसयूवी, कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। छापेमारी में 8.50 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद हो चुका है।
बताया जाता है कि सौरभ शर्मा ने घर के अंदर चांदी की ईंट जमीन में गाड़ रखी थीं। सौरभ शर्मा के घर से मिले कैश को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन बुलाई गईं। यही नहीं,सौरभ शर्मा के करीबी चंदन सिंह की गाड़ी से पिछले दिन 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 52 किलोग्राम सोना और 9.86 करोड़ रुपये नकद बरामद हुआ। मध्य प्रदेश पुलिस और आयकर अधिकारियों को गुरुवार देर रात भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के मेंडोरी-कुशलपुर रोड के पास एक लावारिस कार से मिली थी। अधिकारियों के मुताबिक, कार पर नंबर प्लेट एमपी 07 (ग्वालियर आरटीओ) लगी हुई थी, जो चेतन सिंह के नाम पर पंजीकृत है, जो मूल रूप से ग्वालियर का निवासी है और वर्तमान में भोपाल में रह रहा है। अभी सौरभ शर्मा के पास से 234 किलो चांदी मिली है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख है, 17 लाख का ब्रांडेड घड़ियां, 15 लाख के लेडिज पर्स और 11 लाख रुपये की हीरे की अंगूठियां मिली हैं।
सौरभ शर्मा की हिस्ट्री खोज रही टीमें
सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे, लेकिन 2015 में उनका देहांत हो गया। उसके बाद सौरभ को परिवहन विभाग में अनुकंपा पर नियुक्ति मिली, हालांकि 7 साल तक नौकरी करने के बाद वीआरएस ले लिया। इसके बाद उसने कंस्ट्रक्शन लाइन पकड़ ली। हालांकि उसने इतनी संपत्ति कैसे बनाई इसे लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है और जांच टीमें इस काले धन के कुबेर का हर एक कनेक्शन तलाशने में जुटी हुई हैं।
Updated 11:04 IST, December 21st 2024