sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:41 IST, December 29th 2024

UP: भदोही में महिला का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, 2 जेठ और एक रिश्तेदार पर केस दर्ज

भदोही जिले के सुरयावा थानाक्षेत्र में एक महिला का अश्‍लील वीडियो सार्वजनिक करने और उसे डिलीट करने के नाम पर 50 हजार रुपये लेने तथा लगातार ब्‍लैकमेल करने के आरोप में महिला के दो जेठ और एक अन्‍य रिश्‍तेदार समेत तीन आरोपियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Follow: Google News Icon
  • share
friend blackmailed his through the video of their Suhagrat
अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल | Image: shutterstock/Representative

UP Crime News: भदोही जिले के सुरयावा थानाक्षेत्र में एक महिला का अश्‍लील वीडियो सार्वजनिक करने और उसे डिलीट करने के नाम पर 50 हजार रुपये लेने और लगातार ब्‍लैकमेल करने के आरोप में महिला के दो जेठ और एक अन्‍य रिश्‍तेदार समेत तीन आरोपियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सुरयावा थानाक्षेत्र स्थित एक गांव की तीस वर्षीय महिला की तहरीर पर उसके दो सगे जेठ और उनके एक ममेरे भाई के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि महिला का पति मुंबई में रहकर काम करता है और महिला का किसी व्यक्ति से अवैध संबंध का अश्लील वीडियो बनाकर उसके दो जेठ ने 25 जून 2024 को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया था। उन्होंने बताया कि बाद में दोनों जेठों ने वीडियो डीलीट करने के नाम पर महिला से पचास हजार रुपये भी ले लिये लेकिन वीडियो डिलीट नहीं किया।

मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने लगे…

एसपी ने बताया कि इसी बीच जेठ के मामा का लड़का भी महिला के उसी वीडियो को लेकर उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो और ऑडियो भेजने लगा। उन्होंने बताया कि उक्त अश्लील वीडियो की जानकारी महिला के पति को मुंबई में हुई तो उसने तीनों से सवाल किया। कात्यायन ने बताया, ‘‘इस पर तीनों ने महिला के पति से कहा-जिस व्यक्ति के साथ तुम्हारी पत्नी का अवैध संबंध का वीडियो बना है, उसे मार डालो नहीं तो हम लोग ऐसे ही उसका अश्लील वीडियो वायरल करते रहेंगे।’’

जान से मारने की भी दी धमकी- पीड़िता

कात्यायन ने कहा कि महिला ने अपनी तहरीर में तीनों पर लगातार पैसे की मांग करके ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक को इस संबंध में एक मामला दर्ज करके जांच करने और विधिक कार्रवाई करने आदेश दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी घर से फरार हो गये हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : UP:पहले 15 मिनट हनुमान जी की पूजा, फिर मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी-CCTV

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:43 IST, December 29th 2024