sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 17:59 IST, April 26th 2024

संदेशखाली मामले में CBI जांच के आदेश पर तिलमिलाई बंगाल सरकार, खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

Sandeshkhali News: संदेशखाली मामले पर CBI जांच के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Mamata Calls Kolkata HC Judgement 'Illegal'
बंगाल सरकार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा | Image: Republic
Advertisement

Sandeshkhali News: संदेशखाली मामले पर CBI जांच के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आपको बता दें कि  कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को जोरदार झटका देते हुए संदेशखाली केस की सीबीआई जांच करने का फैसला सुनाया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने  संदेशखाली कांड की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे और कहा था जांच की निगरानी खुद कलकत्ता हाईकोर्ट करेगी।

आपको बता दें कि जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। जानकारी मिल रही है कि सुप्रीम कोर्ट 29 अप्रैल को बंगाल सरकार की इस याचिका पर सुनवाई करेगा।

संदेशखाली पहुंची NSG की टीम

CBI ने शुक्रवार को संदेशखाली में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान विदेश हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए। स्थिति की गंभीरता देखते हुए NSG और बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभाल लिया है।

CBI का यह तलाशी अभियान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता रहे शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा ED पर हमाला करने की घटना से जुड़ा है। CBI ने कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है। जिसमें भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। इससे पहले संदेशखाली में ED पर 5 जनवरी को हमला हुआ था। यह हमला उस समय किया गया था जब ED कथित राशन घोटाले के सिलसिले में शाहजहां शेख के परिसर पर छापा मारने गई थी।

बताया जा रहा है कि जिस घर से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। वो घर TMC के पूर्व नेता शाहजहां शेख के करीबी सहयोगी अबू तालेब का है। CBI को भारी मात्रा में हथियार मिलने के बाद संदेशखाली को NSG कमांडो ने अपने कब्जे में ले लिया है। ये हथियार और गोला-बारूद घर के नीचे मिले हैं। CBI की टीम को हथियारों का पता लगाने के लिए फर्श खोदना पड़ा। 

ये भी पढ़ेंः 'हर बूथ पर मतदान के रिकॉर्ड टूटने चाहिए', PM Modi बोले- घर-घर जाकर कहिए मोदी जी ने प्रणाम कहा है

16:44 IST, April 26th 2024