पब्लिश्ड 23:30 IST, December 28th 2024
बीड में सरपंच की हत्या का मामला : फडणवीस ने सीआईडी से आरोपियों की संपत्ति जब्त करने को कहा
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीआईडी से बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपियों की संपत्ति जब्त करने को कहा है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) से बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपियों की संपत्ति जब्त करने को कहा है।
गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फडणवीस ने अधिकारियों को उन लोगों के हथियार लाइसेंस रद्द करने का भी निर्देश दिया है, जिनकी हवा में फायरिंग करने या सार्वजनिक रूप से बंदूकें लहराने की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री पद पर काबिज होने वाले फडणवीस के पास गृह विभाग भी है। वह देशमुख की नृशंस हत्या को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं।
देशमुख की हत्या के विरोध में बीड में शनिवार को एक विशाल रैली निकाली गई, जिसमें विपक्ष के साथ-साथ सत्तारूढ़ दलों के विधायकों एवं स्थानीय नेताओं ने भी हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने जिले से आने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एवं राज्य सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे को बर्खास्त करने की मांग की। हत्या के बाद मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है।
पुलिस के मुताबिक, बीड जिले में पवन चक्कियां स्थापित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की गई जबरन वसूली का विरोध करने के बाद देशमुख की हत्या कर दी गई थी।
स्थानीय राकांपा नेता विष्णु चाटे ने कंपनी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की मांग की थी। देशमुख ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, जिसके कारण 9 दिसंबर को उनका अपहरण कर लिया गया और उन्हें कठोर यातनाएं दी गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। चाटे मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में शामिल है।
अपडेटेड 23:30 IST, December 28th 2024