sb.scorecardresearch

Published 23:56 IST, November 27th 2024

हिंदू नेता की रिहाई तक बांग्लादेशियों को वीजा जारी न किया जाए: अधिकारी

भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि जब तक बांग्लादेशी सरकार चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को रिहा नहीं करती तब तक वहां के लोगों को वीजा देना बंद करना चाहिए।

Follow: Google News Icon
  • share
Diplomatic Tensions Mount Following Arrest of Hindu Monk in Bangladesh | LIVE
बांग्लादेश हिंसा | Image: X

भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि जब तक बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को रिहा नहीं कर देती तब तक के लिए भारतीय अधिकारियों को बांग्लादेशी नागरिकों को वीजा जारी करना तुरंत बंद कर देना चाहिए।

दास की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर बांग्लादेश उप-उच्चायोग को एक ज्ञापन सौंपने के बाद अधिकारी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में यह भी मांग की कि जब तक पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोकने के लिए कदम नहीं उठाए जाते तब तक दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाना चाहिए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि वहां (बांग्लादेश) हिंदुओं पर किस तरह अत्याचार किया जाता है। इस तरह के अत्याचार को जारी नहीं रहने दिया जा सकता। प्रभु चिन्मय कृष्ण दास ने कुछ भी गलत नहीं किया है। हम उनकी तत्काल रिहाई चाहते हैं। उन पर झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। बहुत हो गया अब।’’

बांग्लादेश सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता दास को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। उस समय वह चटगांव में एक रैली में शामिल होने जा रहे थे। मंगलवार को एक अदालत ने दास को जमानत देने से इनकार करते हुए राजद्रोह के मामले में जेल भेज दिया था।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता ने सात भाजपा विधायकों, जिनमें से अधिकतर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों से हैं, के साथ कोलकाता के रवींद्र सदन क्षेत्र से उच्चायोग कार्यालय तक एक रैली निकाली और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बांग्लादेशियों को वीजा जारी करना पूरी तरह से बंद कर दें। साथ ही, निर्यात और आयात के लिए परमिट जारी करना भी बंद कर दें। हम एक दिन इंतजार करेंगे और कथित यातनाओं की घटनाओं को नहीं रोकने की स्थिति में उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नाकाबंदी शुरू करेंगे।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में 16 दिसंबर को शहर में एक बड़ी रैली भी करेगी। 16 दिसंबर को ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। भारतीय सेना की मदद से इसी दिन 1971 में पाकिस्तान से अलग मुल्क के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

अधिकारी ने अपने मोबाइल फोन पर भारत विरोधी नारे लगाने वाले एक व्यक्ति की वीडियो फुटेज दिखाते हुए दावा किया कि दोनों देशों के बीच संबंधों को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि संबंधित व्यक्ति पड़ोसी देश में कैबिनेट मंत्री है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और बांग्लादेश के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। लेकिन मौजूदा सरकार वहां भारत विरोधी भावना पैदा करने की कोशिश कर रही है, जो पहले कभी नहीं थी।’’

भाजपा नेता ने बांग्लादेशियों से कहा कि वे इलाज के लिए भारतीय अस्पतालों को चुनने के बजाय पाकिस्तान जाएं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उपचार के लिए यहां मत आइए। कराची या लाहौर जाइए।’’

उनके द्वारा भाजपा विधायकों के साथ रवींद्र सदन से रैली निकाले जाने के दौरान आयोग कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

अधिकारी ने यह भी कहा कि हिंदू जागरण मंच दास की गिरफ्तारी के विरोध में बृहस्पतिवार को सियालदह से बांग्लादेश उप-उच्चायोग कार्यालय तक मार्च निकालेगा।

Updated 23:56 IST, November 27th 2024