Published 16:35 IST, December 10th 2024
Bangladesh Hindu Attack: बांग्लादेश में हो रहे हमलों के खिलाफ हिंदू हुए एकजुट, लखनऊ में निकाला मार्च
Bangladesh Hindu Attack: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मार्च निकाला गया।
Bangladesh Hindu Attack: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत के अलग-अलग हिस्सों में आक्रोश है। इस बीच बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज जनाक्रोश मार्च आयोजित किया गया। यह मार्च लखनऊ विश्वविद्यालय से हजरतगंज चौराहे तक निकाला जा रहा है।
लखनऊ में विरोध मार्च निकाल रहे इन प्रदर्शनकारियों का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसक हमलों और अत्याचारों के खिलाफ विरोध जताना है। BJP के बड़े नेता और संघ परिवार के सदस्य भी इस मार्च में शामिल होंगे। इसके अलावा, VHP, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के लोग भी इसमें भाग लेंगे।
हिंदू रक्षा संघर्ष समिति की ओर से निकाला जा रहा मार्च
यह मार्च बांग्लादेश हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है। मार्च कुछ देर पहले ही शुरू हुआ और इसमें शामिल लोग बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान, आयोजक बांग्लादेश सरकार से हिंदू समाज की रक्षा करने की मांग करेंगे और उन अत्याचारों को बंद करने की अपील करेंगे।
भारत ने बांग्लादेश में अलपसंख्यकों पर हिंसा को लेकर जताई चिंता
भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की खेदजनक घटनाओं का मुद्दा विदेश सचिव स्तर की बैठक के दौरान सोमवार को उठाया, लेकिन ढाका ने इसे भ्रामक और गलत जानकारी करार देते हुए कहा कि किसी भी देश को उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ यह बैठक की।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मीडिया से कहा कि उन्होंने अपने समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ बैठक के दौरान अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण सहित भारत की चिंताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा, "हमने सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनयिक संपत्तियों पर हमलों की कुछ खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की। हम कुल मिलाकर, बांग्लादेश के अधिकारियों द्वारा इन सभी मुद्दों पर एक रचनात्मक दृष्टिकोण की उम्मीद करते हैं। हम संबंधों को सकारात्मक, दूरदर्शी और रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।"
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: यूपी के हाथरस में भीषण हादसा, कंटेनर और मैजिक की जोरदार टक्कर; 6 की मौत और कई घायल
Updated 17:28 IST, December 10th 2024