sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:10 IST, October 14th 2024

बहराइच हिंसा पर लखनऊ में हाईलेवल मीटिंग, STF चीफ अमिताभ यश को CM योगी ने दे दिया आदेश, अब...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में बिगड़ते हालात के मद्देनजर ADG (कानून व्यवस्था) और STF चीफ अमिताभ यश को तुरंत बहराइच जाने के आदेश दिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi Adityanath
बहराइच में हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हाईलेवल मीटिंग की। | Image: PTI/File

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भड़की हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में हैं। उन्होंने लखनऊ में पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में बिगड़ते हालात के मद्देनजर बड़ा कदम उठाते हुए ADG (कानून व्यवस्था) और STF चीफ अमिताभ यश को तुरंत बहराइच जाने के आदेश दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश मिलते ही राज्य के बड़े अधिकारी बहराइच पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि होम सेक्रेटरी संजीव गुप्ता और ADG (कानून व्यवस्था) और STF चीफ अमिताभ यश बहराइच आ चुके हैं। सूत्र बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार भी बहराइच पहुंच सकते हैं। उसके पहले डीजीपी ने बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला से फोन पर बात की है और हालातों के बारे में जानकारी ली।

हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की मौत से तनाव और बढ़ा

बहराइच में हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की मौत से हालात और तनावपूर्ण हो चुके हैं। महसी तहसील के महराजगंज क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली लगने से रामगोपाल की की मौत हुई, जिसके खिलाफ सोमवार को लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर चुके हैं। उग्र लोगों ने कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की है।

बहराइच में विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। बहराइच की डीएम मोनिका रानी कहती हैं कि हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला कहती हैं कि पूरी स्थिति पर नियंत्रण पा रहे हैं। हमने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हम उन सभी उपद्रवियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे हैं जो परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है।

यह भी पढे़ं: बहराइच में बवाल; उग्र भीड़ सड़कों पर कूदी,अस्पताल और दुकानों को फूंका

अपडेटेड 13:31 IST, October 14th 2024