Published 16:54 IST, November 15th 2024
बागेश्वर बाबा ने तौकीर रजा को क्यों दिया धन्यवाद? बोले- अगर हिंदू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो..
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में कहा कि हिंदू 80 प्रतिशत से नीचे आ गए हैं। इस्लाम धर्म के लोग 6 फीसदी से 22 फीसदी तक पहुंच गए हैं।
Dhirendra Shastri: बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो चुके धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है और मौलाना तौकीर रजा का धन्यवाद तक कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री लगातार हिंदुओं को एकजुट रहने की अपील कर रहे हैं। वो सनातन के प्रति जबरदस्त मुहिम चला रहे हैं। इसी बीच उन्होंने तौकीर रजा का नाम लिया है और कहा है कि अगर हिंदू मस्जिदों में जाए तो उसे जूते मारने चाहिए।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में कहा कि हम (हिंदू) 80 प्रतिशत से नीचे आ गए हैं। इस्लाम धर्म के लोग 6 फीसदी से 22 फीसदी तक पहुंच गए हैं। हम धीरे-धीरे अल्पसंख्यक होंगे। 95 से ज्यादा देश ईसाइयों के हैं और 65 से ज्यादा देश इस्लाम के हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने यहां तक कहा कि कई देशों में रहने वाले हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। कनाडा के हिंदुओं को भगा दिया जाता है। हिंदुओं के लिए एक भी जगह नहीं है, जहां वो सुरक्षित हों।
21 नवंबर से 160 किमी की पदयात्रा करेंगे बागेश्वर बाबा
बागेश्वर बाबा ने बताया कि वो 21 नवंबर से 160 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। उन्होंने एक नारा देते हुए कहा कि जात पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई। उन्होंने देश के भीतर जात-पात को सबसे बड़ा जहर बताया है। बटेंगे तो कटेंगे नारे का समर्थन करते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अगर महात्मा होने के नाते नारा दिया है तो हम इसको लेकर कहेंगे कि अगर भारतीय बटेंगे तो चीन और पाकिस्तान हमें काटेंगे। भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। बटेंगे तो सच में कटेंगे।
तौकीर रजा को धीरेंद्र शास्त्री ने धन्यवाद दिया
इसी बीच तौकीर रजा की यात्रा की घोषणा को लेकर धीरेंद्र शास्त्री की ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तौकीर रजा कह रहे हैं दिल्ली तक यात्रा करेंगे। यात्रा करेंगे तो हम भी भारत माता की जय करेंगे। तौकीर रजा का धन्यवाद कि उन्होंने हिंदुओं को जगा दिया।
Updated 17:50 IST, November 15th 2024