sb.scorecardresearch

Published 21:15 IST, June 1st 2024

भाई की गुंडई पर बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा मन खिन्न, हम देश के साथ...

Bageshwar Dham: भाई की गुंडई पर बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने बयान जारी किया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share

Bageshwar Dham: भाई की गुंडई पर बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने बयान जारी किया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि हम देश के साथ हैं, दोषी को सजा मिलनी चाहिए।

ये है मामला

बाबा के भाई शालिग्राम गर्ग ने पूर्व में दोस्त रहे जीतू तिवारी को लॉरेंस विश्नोई की धमकी दी। मैसेज में लिखा "72 घंटे में तेरा खेल खत्म , लॉरेंस विश्नोई को जानता ही होगा सर्च कर लेना। पीड़ित परिवार शालिग्राम गर्ग की शिकायत लेकर थाने पहुंचा।

बागेश्वर बाबा ने जारी किया बयान

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने विगत रोज बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम में भाई शालिगराम के द्वारा की गई मारपीट की घटना पर बयान जारी किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से साफ कहा कि उनके भाई शालिगराम पर जो आरोप लग रहे हैं, कानून उसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि हम भाई के इस कृत्य से दु:खी हैं और भाई के नहीं बल्कि देश के कानून के साथ हैं। इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई करे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे कानून तोड़ने वालों के ​खिलाफ हैं। भाई के बर्ताव से उनका ​मन खिन्न है। उन्होंने कहा कि भारत में कानून है और हम कानून के साथ हैं। इस मामले की पूर्ण जांच हो और वैधानिक कार्रवाई की जाए। 

पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए निकले हैं जिसकी यात्रा निरंतर जारी है और इस यात्रा में बड़े संघर्ष हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि गांवदारी, परिवार और उनके साथ रहने वाले लोगों के कृत्यों को एवं अन्य असंवैधानिक विषयों को हमसे न जोड़ा जाए, जिसने जो किया है, उसका फल उसे अवश्य मिलेगा। हम अपने मार्ग पर तब तक चलेंगे, जब तक हमारे इस शरीर में प्राण रहेंगे।’

ये भी पढ़ेंः इंडिगो की फ्लाइट में फिर से बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप; तलाशी जारी

Updated 21:21 IST, June 1st 2024