पब्लिश्ड 08:55 IST, October 13th 2024
बाबा सिद्दीकी के हत्यारों का नाम-पता आया सामने, ऑटो से की थी रेकी; लॉरेंस गैंग से जुड़े होने का दावा
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के तुरंत ब
Baba Siddique Shot Dead: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, उनके कार्यालय के बाहर कम से कम दो-तीन लोगों ने घात लगाकर उन पर हमला किया। वहीं मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान करनैल सिंह, जो हरियाणा का रहने वाला है, और धर्मराज कश्यप, जो उत्तर प्रदेश से है, के रूप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी पर हमला करने से पहले तीनों आरोपी घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ समय तक उनका इंतजार किया। पुलिस को संदेह है कि आरोपियों को किसी और व्यक्ति से अंदरूनी जानकारी मिल रही थी, जो उन्हें मार्गदर्शन दे रहा था। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हमले से जुड़े सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके।
25 दिनों से इलाके की रेकी कर रहे थे हमलावर
मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली बड़ी जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच का दावा है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट में उस शूटिंग स्पॉट पर पहुंचे थे, जहां गोली चलाई गई थी।
कूरियर से डिलीवर हुई 9 एमएम पिस्टल
जांच में पाया गया है कि बाबा सिद्दीकी के शूटर्स को इस काम के लिए एडवांस पेमेंट किया गया था। हालांकि, यह पेमेंट कितने का था, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। वहीं, सूत्रों से यह भी पता चला है कि शूटर्स बाबा सिद्दीकी के घर और उनके ऑफिस की कई दिनों से रेकी कर रहे थे। हमलावरों को कुछ दिनों पहले एक आर्म्स डीलर ने कूरियर एजेंट (एक डिलीवरी मैन) की मदद से बंदूक की डिलीवरी की थी। इस बंदूक के लिए पैसे पहले से ही दिए जा चुके थे।
अपडेटेड 08:55 IST, October 13th 2024