पब्लिश्ड 02:14 IST, October 13th 2024
आसमान में आतिशबाजियों की चमक और पटाखों के शोर के बीच खून से लथपथ बाबा सिद्दीकी, पूरा क्राइम सीन
Baba Siddique Shot Dead: एनसीपी अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की उस वक्त गोली मारकर हत्याकर दी गई, जब वो पटाखे जलाकर खुशियां मना रहे थे।
Baba Siddique Shot Dead: एनसीपी के अजित पवार गुट वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। करीब 5 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से तीन गोलियां उन्हें लगी। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल लेकर जाया गया। हालांकि, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा केस को तुरंत शिंदे सरकार ने मुंबई की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। जांच टीम घटनास्थल पर पहुंच कर क्राइम सीन को समझने की कोशिश कर रही है। आइए जानते हैं कि अबतक इस घटना में क्या-क्या हुआ।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ये घटना निर्मल नगर परिसर के पास 12 अक्टूबर की रात को साढ़े नौ बजे घटी। जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दकी रात 9 बजकर 15 मिनट पर ऑफिस से निकले थे। जिस दौरान उनके ऊपर गोली चलाई गई, उस वक्त वो पटाखे फोड़ रहे थे। आसमान आतिशबाजियों की रोशनी से जगमग हो रहा था, और पटाखों की शोर थी। इस बीच गोलियों की तड़तड़ाहट ने बाबा सिद्दीकी को के ऊपर बदमाशों ने एक कार से निकलकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
5 राउंड फायरिंग में एक गोली सिद्दीकी के पास खड़े एक अन्य नेता को लग गई। जबकि तीन गोली उन्हें लगी, जिसमें से एक गोली बिल्कुल सीने के पास लगी। एक तरफ घटना तुरंत मुंबई पुलिस को दी गई, तो वहीं दूसरी ओर बाबा को लीलावती अस्पताल ले जाया गया। लीलावती अस्पताल से बाद में उनकी मौत की पुष्टि कर दी। वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और UP STF और हरियाणा CIA से संपर्क किया।
सीएम शिंदे ने मुंबई क्राइम ब्रांच को दिया जांच का आदेश
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तुरंत इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी। दूसरी ओर डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने आगे के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। इसके अलावा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टर का बयान आया सामने
लीलावती अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन गोखले ने कहा, "बाबा सिद्दीकी को रात 9:30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया, उनकी नाड़ी की गति और रक्तचाप में कमी थी। उनके सीने पर दो बंदूक की गोली के घाव थे। हमने आपातकालीन और पुनरावर्ती उपाय शुरू किए। उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। रात 11:27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। गोलियों की संख्या पोस्टमॉर्टम के बाद निश्चित होगी।"
इसे भी पढ़ें: सियासत से बॉलीवुड तक था दबदबा...कौन थे बाबा सिद्दीकी? इफ्तार पार्टी में सेलेब्स की लगती थी भीड़
अपडेटेड 02:14 IST, October 13th 2024