पब्लिश्ड 08:04 IST, October 14th 2024
मैं नाबालिग हूं... बाबा सिद्दीकी को मारने वाले शूटर धर्मराज का दावा निकला झूठा, टेस्ट में खुली पोली
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी धर्मराज कश्यप नाबालिग नहीं बल्कि बालिक है। आरोपी के वकील ने कोर्ट में दावा किया था कि वह नाबालिग है।
Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके और NCP (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरा देश सन्न है। खासतौर पर हत्याकांड ने मुंबई को दहलाकर रख दिया है। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है... इस केस में बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या के एक आरोपी के झूठे दावे की पोल भी खुल गई है।
हत्याकांड का आरोपी धर्मराज कश्यप नाबालिग नहीं बल्कि बालिक है। आरोपी के वकील ने कोर्ट में दावा किया था कि वह नाबालिग है। बोन ऑसिफिकेशन (Bone Ossification) टेस्ट में इस दावे की पोल खुली।
टेस्ट में हुआ खुलासा
टेस्ट में शरीर की कुछ खास हड्डियों का एक्स-रे होता है, जिससे उनकी बनावट, ताकत और घनत्व के जरिए किसी शख्स की उम्र का पता लगाया जाता है। टेस्ट में पुष्टि हो गई है कि आरोपी धर्मराज बालिग ही है।
मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने आरोपी धर्मराज कश्यप के वकील द्वारा नाबालिग होने का दावा करने के बाद जांंच का आदेश दिया था। मुंबई पुलिस ने एक बयान में बताया न्यायालय ने आरोपी धर्मराज कश्यप का ऑसिफिकेशन टेस्ट कराने को कहा था। परीक्षण कराया गया और यह साबित हुआ कि वह नाबालिग नहीं है। उसे न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय ने 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी
बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार (13 अक्टूबर) को मुंबई पुलिस ने इस हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने उस शख्स के भाई को गिरफ्तार कर लिया है जिसने फेसबुक पर पोस्ट (Facebook Post) कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी अपने सिर ली थी। मुंबई पुलिस ने प्रवीण लोनकार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। मुंबई के शुभु लोनकर नाम के शख्स ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एनसीपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
एक और आरोपी की पुलिस ने की पहचान
3 कथित हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी को गोलियों से भून डाला। तीन हमलावरों में से दो धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि तीसरा संदिग्ध आरोपी शिवकुमार अभी भी फरार है। मामले में सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, चौथे आरोपी की पहचान हुई है जिसका नाम मोहमद जीशान अख्तर है। जीशान वहीं शख्स है, जो तीनों शूटर्स को डायरेक्शन दे रहा था।
अपडेटेड 08:06 IST, October 14th 2024