sb.scorecardresearch

Published 14:43 IST, October 23rd 2024

अनाड़ी शूटर्स और पेड़ पर प्रैक्टिस... बाबा सिद्दीकी पर अचूक निशाने के लिए क्या-क्या किया? हुआ खुलासा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शूटर्स प्रैक्‍टिस के लिए कुर्ला स्‍टेशन से ट्रेन पकड़कर लौजी रेलवे स्‍टेशन गए। वहां से ऑटो पकड़ी और 8 किलोमीटर दूर पलसदरी गांव

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Baba Siddique Murder case
Baba Siddique Murder case | Image: X

Baba Siddique Murder: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने अबतक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जैसे-जैसे जांच और पूछताछ आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाने से पहले शूटर्स कर्जत खोपोली रोड पर स्थित एक जंगल में जाकर गोली चलाने की प्रैक्‍टिस की थी।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में शूटर्स ने कबूला है कि सिद्दीकी पर फायरिंग करने से पहले आरोपियों ने पेड़ पर गोली चलाकर प्रैक्टिस की थी। उन्‍होंने बताया कि इसी साल सितंबर महीने में उन्‍होंने ये प्रैक्‍टिस की थी।

ऑटो से गए जंगल, 10 राउंड फायर कर की प्रैक्‍टिस

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शूटर्स प्रैक्‍टिस के लिए कुर्ला स्‍टेशन से ट्रेन पकड़कर लौजी रेलवे स्‍टेशन गए। वहां से ऑटो पकड़ी और 8 किलोमीटर दूर पलसदरी गांव पहुंचे। आरोपियों ने उस गांव में पास के जंगल में किसी पेड़ पर 8 से 10 राउंड फायरिंग कर प्रैक्‍टिस की। आरोपियों के इस कबूलनामे के बाद पुलिस की एक टीम उस जगह पर पहुंची और पंचनामा किया।

Youtube देखकर सीखा गोली चलाना

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को ये भी बताया था कि उन्होंने YouTube पर आपराधिक घटनाएं और सीरियल देखकर गोली चलाना सीखी थी। इससे पहले पुलिस जांच में सामने आया था कि 2 लाख रुपए की खातिर शूटर इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के लिए राजी हो गए थे। चारों शूटर को 50-50 हजार रुपए इस मर्डर के लिए मिले। शूटर्स सोशल मीडिया के मैसेंजिंग ऐप के जरिए एक दूसरे से बात करते थे।

शूटरों ने की थी लॉरेंस बिश्नोई के भाई से बात

पुलिस ने दावा किया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के शूटर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री लॉरेंस बिश्नोई की हत्या से पहले उनके भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। आरोपी अनमोल के संपर्क में रहने के लिए कई स्नैपचैट अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे, हालांकि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें कि दशहरे वाले दिन बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से गिरोह के एक सदस्य ने दावा किया कि उन्होंने अभिनेता सलमान खान के साथ सिद्दीकी के करीबी संबंधों और दाऊद इब्राहिम जैसे अंडरवर्ल्ड के लोगों से कथित संबंधों के कारण उन्हें निशाना बनाया।

कई बार की बाबा सिद्दीकी के घर की रेकी

आरोपी हरीश ने बताया था कि बाबा सिद्दीकी को उनके घर के बाहर ही शूट करना था इसलिए कई बार उनके घर की रेकी की गई थी लेकिन ये संभव नहीं हो पाया। हत्याकांड के पिछले 28 दिनों में ही इन लोगों ने 5 बार रेकी कर डाली थी। तीन महीने से सभी बाबा सिद्दीकी पर नजर रखे हुए थे। आरोपी ने बताया- कई बार तो बिना हथियार के भी शूटर बाबा के घर तक गए ताकि किसी को कोई शक न हो।

बाबा सिद्दीकी को नहीं जानते थे शूटर्स

हरीश को घटना को लेकर पूरी जानकारी थी। उसने ही पुणे में बाबा सिद्दीकी की फोटो दी थी। शूटर्स तब तक नहीं जानते थे कि बाबा सिद्दीकी कौन हैं और उनका प्रोफाइल क्या है। हरीश पुणे में 9 साल से रह रहा था। उसे मुंबई पुणे तो क्या महाराष्ट्र की हर चीज के बारे में पता है फिर भी वो इस प्लानिंग का हिस्सा बना। शूटर्स को नकदी के साथ-साथ मोबाइल फोन भी दिया था।

इसे भी पढ़ें- UP में फिर 'थूक जिहाद', बाराबंकी के हाफिज ढाबा पर रोटी में थूक लगाकर सेंक रहा था; VIDEO वायरल

Updated 14:43 IST, October 23rd 2024