sb.scorecardresearch

Published 23:52 IST, October 19th 2024

'बुजदिल डराया करते हैं... धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को',बाबा सिद्दीकी के बेटे का ट्वीट वायरल

बाबा सिद्दीकी की मौत के एक सप्ताह बाद बेटे जिशान सिद्दीकी ने एक पोस्ट लिखकर सनसनी फैला दी है। अब उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Zeeshan Siddique X Post Viral
Baba Siddique की हत्या के बाद बेटे जीशान सिद्दीकी का पोस्ट | Image: Facebook

Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात निर्मल नगर इलाके में सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। तीन शूटरों ने उनपर ताबडतोड़ फायरिंग की थी। बाबा सिद्दीकी को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारी गई थी। आनन-फानन में उन्हें  लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड का साजिशकर्ता शुभम लोनकर और षड्यंत्रकर्ता मोहम्मद जीशान अख्तर है। दोनों लॉरेंस के लिए काम करता है। हालांकि जांच में पता चला कि नितिन सप्रे और राम कनौजिया इस मॉड्यूल के प्रमुख सदस्य हैं। सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार इस मॉड्यूल ने शूटर को मुहैया कराए थे।  इस हत्याकांड को तीन बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि की तालाशी जारी है। विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी पिता की मौत के बाद से लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं।  

जीशान सिद्दीकी के X पोस्ट ने बढ़ाई सनसनी

इस बीच  बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का ताजा X पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा। इस छोटे से पोस्ट के जरिए जीशान ने इशारों-इशारों में बड़ी बात कह डाली है और लॉरेंस बिश्नोई को भी कहीं न कहीं चुनौती दी डाली है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी ने इंसाफ की मांग की है। उन्होंने X पर लिखा- बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को ,धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को।

पिता के लिए इंसाफ की मांग

पिता की मौत के ठीक एक सप्ताह बाद जिशान के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इससे पहले भी जीशान ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट में पिता के लिए इंसाफ की मांग की थी। उन्होंने X पर लिखा था- मेरे पिता ने गरीब निर्दोष लोगों के जीवन और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। आज मेरा परिवार टूट गया है, लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और निश्चित रूप से इसे व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए!

 मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा

बता दें बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नए किरदारों की एंट्री के बाद मुंबई पुलिस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के और करीब पहुंच गई है। कई अहम जानकारियां मुंबई पुलिस के हाथ लग चुकी हैं। 3 शूटर्स के अलावा उन आरोपियों को गिरफ्त में लिया जा चुका है, जिन्होंने हमलावरों को हथियार पहुंचाए थे। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कुछ खुलासे भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें: 1 करोड़ में सुपारी लेने वाला कनौजिया हट गया पीछे क्योंकि... बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

Updated 23:52 IST, October 19th 2024