sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 11:00 IST, December 3rd 2024

धीरेंद्र शास्त्री का जान से मारने की धमकी देने वाले पर पलटवार, बोले- 'अर्थ का अनर्थ निकालकर....'

बरजिंदर परवाना के धमकी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरी बातों के अर्थ का अनर्थ ना निकालें।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Bageshwar baba pandit dhirendra shastri
बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री | Image: INSTAGRAM@acharyadhirendrakrishnashastri
Advertisement

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। मगर अब उनके बयान से  पंजाब के सिख कट्टरपंथी को तकलीफ हुई। उनके बयान को लेकर सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। परवाना ने खुलेआम बाबा बागेश्वर को धमकी देते हुए कहा कि नोट कर ले, आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब बाबा बागेश्वर ने बरजिंदर परवाना पर पलटवार किया है।

बरजिंदर परवाना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरी बातों के अर्थ का अनर्थ ना निकालें। मेरे बयान का गलत मायने निकाला जा रहा है। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर एक बयान दिया था। जिसे पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने अमृतसर स्थित हर मंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया। खन्ना राजपुरा के निवासी कट्टरपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने एक खुले मंच से धमकी देते हुए कहा था कि बाबा बागेश्वर की उलटी गिनती शुरू हो गई है।

बरजिंदर परवाना के क्या कहा था?

परवाना ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पंजाब के कपूरथला जिले आने तक की चुनौती दे डाली है। कादराबाद गांव में 26 नवंबर से 30 नवंबर तक 5 दिन का समागम था। इसी समागम में भरे मंच से कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने बागेश्वर के पीठाधीश्वर को धमकी दी है। वायरल वीडियो में परवाना को कहते सुना जा सकता है कि 'बागेश्वर धाम के साधु ने कहा है कि वह जो हरमंदिर साहिब है, वहां पूजा करेंगे और मंदिर मनाएंगे।

परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को दी चुनौती

बरजिंदर परवाना आगे कहता है- ‘मैं कहता हूं आओ, लेकिन एक बात याद रखना। यहां हमने तुम्हारी मां इंदिरा गांधी को मारा, उसे अंदर पैर नहीं रखने दिया। यहां लाखों की फौज आई, उसे हमने गोलियों से भून-भून कर मार दिया। बेअंत को चंडीगढ़ में बम से उड़ाया।’

हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर कहा जा रहा है कि यह गोल्डन टेंपल के लिए नहीं बल्कि कलकी धाम संभाल के लिए था इस मामले में एंटी टेररिस्ट फ्रेंड इंडिया और विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेंद्र शांडिल्य ने पुलिस से 48 घंटे के भीतर बरजिंदर परवाना को गिरफ्तार करने की मांग की है उन्होंने पंजाब और हरियाणा के डीजीपी को शिकायत भेजी है सैंडल ने आरोप लगाया कि परवाना ने हिंदू सिख भाईचारे को तोड़ने की साजिश की है।
 

यह भी पढ़ें;जिंदा सुअर को फाड़ा, खा गया आंत...रामायण के नाटक में पहुंचा असली राक्षस

Updated 11:00 IST, December 3rd 2024